यूपी के अमेठी विधानसभा 186 से सपा की प्रत्याशी व पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की पत्नी ने गौरीगंज में निर्वाचन अधिकारी के सामने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के समय उनका परिवार भी रहा मौजूद रहा. बेटे और बेटी के साथ महाराजी देवी ने नामांकन दाखिल किया. मिडिया से बात करते हुए महराजी देवी भावुक हो गईं. महराजी देवी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यहां की जनता हमको न्याय दिलाएगी.
विवादों में रहे हैं गायत्री
प्रजापति
गायत्री
प्रजापति सपा के एकलौते ऐसे नेता हैं, जिन्होंने कांग्रेस का गढ़ कहे
जाने वाले अमेठी विधानसभा सीट पर पहली बार समाजपार्टी पार्टी का खाता खोला था.
उन्होंन 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद अखिलेश
यादव ने गायत्री प्रजापति को कैबनिटे मंत्री बनाया था. इस दौरान उन पर खनन मंत्रालय से लेकर आय से अधिक
संपत्ति का मामले को लेकर सवाल खड़े होने लगे. गायत्री के के खिलाफ ईडी ने अप्रैल, 2021 को बड़ी कार्रवाई करते हुए 36.94 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त
की थीं.
गैंगरेप के आरोप के बाद भी समाजवादी
पार्टी ने दिया था टिकट
गायत्री
प्रजापित की अमेठी में काफी मजबूत पकड़ रही है. जिन्हें 2017 में गैंगरेप का आरोप होने के बाद
भी समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 18 फरवरी, 2017 को गायत्री प्रसाद प्रजापति और
अन्य छह अभियुक्तों के खिलाफ गैंगरेप, जानमाल की धमकी और पॉक्सो एक्ट के
तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद गायत्री प्रजापित गिरफ्तारी के
बचने के लिए छिप गए थे, जिसके चलते
2017 के चुनाव में अमेठी सीट पर वो प्रचार नहीं कर सके. इसके बाद भी
गायत्री प्रजापति ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में गायत्री प्रजापति भाजपा प्रत्याशी
राजा संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह से हार गए थे. वह महज 5 हजार वोटों के अंतर से हारे थे.
सपा आगामी
विधानसभा चुनाव में किसी तरह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए अखिलेश
यादव ने अमेठी विधानसभा सीट से गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी को टिकट
दिया है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment