Latest News

Saturday, February 05, 2022

7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कक्षा 9th-12th तक की होंगी ऑफलाइन क्लास, देखें पूरी अपडेट

यूपी में कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार को देखते हुए प्रदेश में भी स्कूल-कॉलेज खोलने का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि स्कूलों के खुलने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना अनिवार्य होगा. इससे पहले कोरोना की तीसरी लहर के चलते 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था. अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार, 7 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे.



6 फरवरी तक स्कूल बंद करने का दिया था निर्देश
प्रदेश प्रशासन ने 6 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था. इस दौरान स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई थी. इससे पहले ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था, जिसकी तारीख को आगे बढ़ाकर 6 फरवरी कर दिया गया. फिलहाल, ऐसी खबर है कि उत्तर प्रदेश में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलने जा रहे हैं.

अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार
अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार, 7 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा. यूपी में सबसे पहले सभी स्कूल और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया था. इसके बाद जब कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार 30 जनवरी तक के लिए प्रदेश के समस्त स्कूलों को बन्द रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment