पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) देश भर के करोंड़ों किसानों को आर्थिक मदद देने वाली योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस योजना के लाभार्थियों को अब तक 10 किस्तें मिल चुकी हैं. 10वीं किस्त में 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ से अधिक रुपये डायरेक्ट उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे.
अगली किस्त कब आएगी?
पिछली यानी
10वीं किस्त 1 जनवरी 2022 को ट्रांसफर की गई थी. जिसके बाद
अब किसानों को अगली किस्त का इंतजार है. लाभार्थियों को जल्द ही प्रधानमंत्री किसान
योजना की 11वीं किस्त
जारी की जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें, तो 11वीं किस्त अप्रैल महीने के पहले
हफ्ते में आएगी, जिसमें
किसानों को दो-दो हजार रुपये डायरेक्ट ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
योजना का लाभ लेने के लिए ये
डॉक्यूमेंट्स जरूरी
सरकार
समय-समय पर प्रधानमंत्री किसान योजना में बदलाव करती रहती है. फर्जीवाड़ा रोकने के
लिए सरकार कई अहम कदम उठा चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने पीएम किसान योजना का
फायदा उठाने वाले लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया है. बिना इसके
आपके बैंक खाते में अगली किस्त नहीं आएगी. इसके अलावा ई-केवाईसी भी अनिवार्य है.
किस्त अटकने पर क्या करें?
प्रधानमंत्री
किसान योजना के तहत मिलने वाली किस्तें कई बार अटक जाती हैं. इसके पीछे कई कारण हो
सकते हैं, जैसे-
आवेदन के दौरान गलती, डॉक्यूमेंट्स
ना अपलोड होना आदि. बहरहाल, अगर आप की
किस्त भी अटकती है, तो आप अपनी
शिकायत या समाधान के लिए इन हेल्पलाइन नंबर्स और मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं:
पीएम किसान
टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान
हेल्पलाइन नंबर :155261, 011-24300606, 0120-6025109
पीएम किसान
लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
ई-मेल
आईडी: pmkisan-ict@gov.in
2018 में हुई थी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत
केंद्र सरकार ने साल, 2018 में इस योजना की
शुरुआत की थी. केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत किसानों को कर्जमुक्त कराने
के लिए की गई है. इसके तहत केंद्र सरकार द्वारा किसानों को हर वर्ष 6000 रुपये खेती के लिए दिए जाते हैं. सरकार 6,000 रुपये साल भर में 3 किस्तों में देती है. जिसके तहत 4 महीने में एक किस्त किसानों के खाते में भेजी जाती
है. पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच
भेजी जाती है. हर किस्त में 2000 रुपये दिये जाते
हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment