Latest News

Tuesday, February 08, 2022

UP Chunav 2022: अगर गलती की तो फिर दुकानें जलेंगी, डर-खौफ का काल लौटेगा- PM Modi

पीएम नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव में वर्चुअल प्रचार का मोर्चा बखूबी संभाल लिया है. मंगलवार को पीएम ने पश्चिमी यूपी के मतदाताओं के साथ प्रत्याशियों को भी संबोधित किया. पीएम ने संभल, बदायूं और रामपुर के मतदाताओं को संबोधित किया. यह प्रधानमंत्री मोदी की पांचवीं जनचौपाल थी. इन तीनों जिलों में दूसरे चरण यानी 14 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले सोमवार को भी प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे चरण के तीन जिलों के लोगों को संबोधित किया था. 



प्रधानमंत्री मोदी  विपक्ष पर जमकर बरसे
प्रधानमंत्री मोदी  ने वर्चुअल जन चौपाल में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ के काम को भी सराहा. पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश परखता सबको है, लेकिन विश्वास उसी को देता है जो उम्मीदों पर खरा उतरता है. योगी सरकार से पहले अनेक साल विकल्पों की तलाश में रहे. लेकिन अब उत्तर प्रदेश को स्थायित्व का, निरंतरता का विश्वास मिल चुका है. उत्तर प्रदेश के लोगों ने देखा है कि जिनको पहले मौका दिया, उन्होंने कैसे विश्वासघात किया. किसी ने जातिवाद और भ्रष्टाचार को फैलाया, तो किसी ने परिवारवाद, माफियावाद, गुंडाराज और दंगा राज उत्तर प्रदेश को दिया.

"हमारा ट्रैक रिकॉर्ड कचरे से कंचन बनाने का है"
आज उत्तर प्रदेश भाजपा ने यूपी की आकांक्षा को साकार करने के लिए अगले पांच वर्ष का संकल्प पत्र जारी किया है. इसके लिए मैं यूपी भाजपा और सीएम योगी को को बधाई देता हूं. इसमें बीते 5 सालों की निरंतरता भी है. ये उत्तर प्रदेश को एक बड़ी कृषि अर्थव्यवस्था बनाने का रोड मैप है. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड कचरे से कंचन बनाने का है. उनका ट्रैक रिकॉर्ड कंचन को भी कचरा बनाने का है. यही प्राथमिकताओं का फर्क है. यही 2017 से पहले और आज का फर्क है. 

"पश्चिमी उत्तर प्रदेश 10 साल में अनेकों दंगों का गवाह रहा है"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "शांति और सुरक्षा के बिना विकास संभव ही नहीं है, आप कल्पना कीजिए कि अच्छी खासी मजेदार जिंदगी है, लेकिन नौजवान बेटा या बेटी काम के लिए बाहर गये हों और अंधेरे के बाद घर वापस न लौटें तो वह बंगला, रुपया, पैसा किस काम का. बेटे या बेटी की लाश आ जाए तो वह रुपया किस काम का." इसलिए शांति और सुरक्षा भी चाहिए क्योंकि तभी ये धन-दौलत, बेटे-बेटी का जीवन बच सकता है. पीएम ने कहा कि पश्चिमी यूपी दस साल में अनेकों दंगों का गवाह रहा है. पीएम ने सवाल उठाया कि क्‍या कोई उसे भूल सकता है. 

मतदाताओं से की ये अपील 
प्रधानमंत्री मोदी  ने कहा कि, "ये लोग सत्ता पाने के लिए जिस प्रकार के खेल, खेल रहे हैं, उनको अपने कारनामों का कोई अफसोस नहीं है, इसलिए वैसे ही उम्मीदवार दिए हैं. उम्मीदवारों के नाम पढ़कर पता चलेगा कि उनकी सोच क्या है. जिस मानसिकता ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश का इतना नुकसान किया, उसी को आगे बढ़ाने का ये खेल है, जो इनके उम्मीदवार हैं या तो हिस्ट्रीशीटर हैं या दंगावादी हैं. मैं सभी मतदाताओं से कहूंगा कि वोट डालने से पहले इनकी करतूतों को कभी भी मत भूलना. इनको गलती से भी मौका मिल गया तो, फिर खेत लहुलुहान होंगे, फिर दुकानें जलेंगी, फिर डर और खौफ का वो काल लौटेगा." प्रधानमंत्री मोदी  ने आगे कहा, आपका एक एक वोट उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त रखेगा. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. ये डबल इंजन सरकार की नीति भी है और निष्ठा भी है. 


इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

 

No comments:

Post a Comment