कर्नाटक के उडुपी में सरकारी कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद की एंट्री यूपी में भी हो गई है. बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छत्राएं हिजाब विवाद को लेकर प्रोटेस्ट करने के लिए डक पॉइंट पर एकत्रित हुए थे. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) प्रशासन ने एकत्रित छात्रों को यूपी चुनाव और कोरोना का हवाला देते हुए उन्हें प्रोटेस्ट करने की अनुमति नहीं दी. इस दौरान छात्र छात्राओं ने 'अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगाए.
'12 फरवरी को करेंगे प्रोटेस्ट'
अलीगढ़
मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में हिजाब विवाद को लेकर बुधवार को प्रोटेस्ट निकाला जाना था, जैसे ही प्रोटेस्ट की सूचना
विश्वविद्यालय के इंतजामिया को हुई तो उन्होंने प्रोटेस्ट की अनुमति देने से साफ
इंकार कर दिया. अनुमति न मिलने के बाद सैकड़ों छात्र-छात्राएं डक पॉइंट पर एकत्रित
हो गए और हाथों में पोस्टर बैनर लेकर 'अल्लाह हू अकबर' के जमकर नारेबाजी की. वहीं, बातचीत के दौरान छात्र नेता आरिफ
त्यागी ने कहा कि अनुमति ना मिलने पर और कल होने वाले चुनावों को देखते हुए आज
कार्यक्रम को स्थगित किया गया है, लेकिन चुनाव के बाद 12 फरवरी को ये प्रोटेस्ट बड़े स्तर
पर किया जाएगा.
क्या है हिजाब विवाद?
कर्नाटक के
उडुपी में सरकारी कॉलेज की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उनको हिजाब पहनने के
चलते कैंपस और क्लास में प्रवेश नहीं करने दिया गया. कॉलेज की छह छात्राओं
ने आरोप लगाया गया कि हिजाब पहनने के चलते उन्हें क्लास में एंट्री देने से मना कर
दिया गया. इसके बाद मंगलवार को इस विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ा
कि तीन दिन तक राज्य में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment