उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में आगामी 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर आज वाराणसी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुमुद लता त्रिपाठी द्वारा जिला न्यायालय परिसर में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई.
पत्रकार वार्ता के दौरान सचिव कुमुद लता त्रिपाठी ने बताया कि 12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में
न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक/फौजदारी, दीवानी, 138 एन.आई. एक्ट के
अन्तर्गत चैक अनादरण मामले, पारिवारिक/वैवाहिक मामले, पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी
मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामले, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष
संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल एवं औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी
समझाइश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जाना है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुमुद लता त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष की
प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में इस बार रेवेन्यू से संबंधित मामलों की भी सुनवाई की
जाएगी. उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत का आमजन में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने, पक्षकारान को राजीनामा करवाने के लिए प्रेरित करने
का लेकर अपील भी की. साथ ही मीडिया से इस वर्ष की प्रथम लोक अदालत को सफल बनाने को
लेकर अधिकाधिक भूमिका निभाने का आग्रह किया.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment