Latest News

Tuesday, February 15, 2022

वाराणसी में धर्मांतरण की शिकार छात्रा लावण्या को न्याय की मांग को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन

ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं द्वारा बीएचयू के मुख्य द्वार पर व्यापक व उग्र प्रदर्शन किया गया। आपको बताते चले कि तमिलनाडु के तंजावुर में स्थित सेक्रेड हार्ट्स हाई स्कूल में छात्रा लावण्या को धर्म परिवर्तन के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा दबाव बनाने एवं छात्रा द्वारा इस विषय से आहत होकर स्वयं से आत्महत्या करने के प्रकरण पर पूरे देश में इसके विरोध में प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया किंतु अभी तक इस विषय पर तमिलनाडु सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से लावण्या को न्याय दिलाने के संबंध कोई कार्यवाही नही की गई।

 


इस प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री साक्षी सिंह ने कहा कि, "तमिलनाडू की डीएमके शासित स्टालिन की सरकार जिस प्रकार से लावण्या के मौत के गुनहगार ईसाई मिशनरियों को बचाने का प्रयास कर रही वह अत्यंत निंदनीय है।

IIT BHU के वैज्ञानिकों का कारनामा अब रक्त हो या पानी, पांच सेंकड में पता चलेगी भारी धातुओं की मौजूदगी

तमिलनाडू सरकार मुख्यालय के सम्मुख, लावण्या के न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ सरकार की बर्बरता ये बताती है कि "तमिलनाडू सरकार और मिशनरी धर्मान्तरण गिरोह में किस तरह से साठगांठ में है।

 


आज ABVP काशी प्रान्त  केंद्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा मनाव-श्रृंखला बना के तमिलनाडू सरकार को अपने प्रदर्शन के माध्यम से चेतावनी दी की बहन लावण्या को जल्द से जल्द न्याय दे एवं शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को शीध्र रिहा करे।

वाराणसी दक्षिणी के कांग्रेस प्रत्याशी ने विरोधियो को दिया संदेश, कहा- कांग्रेस में कोई विरोध नही हम जीतेंगे दक्षिणी सीट

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री शुभम सेठ जी ने कहा कि तमिलनाडु सरकार को शर्म आनी चाहिए कि एक मासूम छात्रा लावण्या को धर्म परिवर्तन के दबाव मे आत्महत्या करनी पडी। इस प्रकार से कि जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं पिछले कई दिनो से प्रकाश मे आ रही है। कुछ राजनीतिक पार्टियां ऐसे जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले तत्वों को चंद वोटो के लिए संरक्षण देती है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्रा लावण्या ने जो बलिदान दिया है वह व्यर्थ नही जाने देंगे।

 


अभाविप की काशी महानगर की सहमंत्री जानवी कसेरा ने कहा की जहा नारी शक्ति का सम्मान पुरे देश मे ही नही अपितु पुरे विश्व मे होता है कि वही दुसरी ओर तमिलनाडु मे नारी शक्ति के सम्मान और स्वाभिमान के साथ हुई घटना उनकी तुच्छ मानसिकता को दर्शाती है।

 

इस मौके पर काशी प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष जी, BHU विभाग संगठन मंत्री राहुल राणा जीगाजीपुर विभाग संगठन मंत्री रत्नेश जीजौनपुर विभाग संगठन मंत्री आशीष जीप्रयाग विभाग संगठन मंत्री प्रभाकर जीसुल्तानपुर विभाग संगठन मंत्री शिवांग जीमिर्जापुर विभाग संगठन मंत्री मानस जीराष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डेजी सिंह जी, प्रिया रायकाशी महानगर संगठन मंत्री प्रकाश जीमछलीशहर जिला संगठन मंत्री अनिल जीचंदौली जिला संगठन मंत्री विद्यासागर जी, जौनपुर जिला संगठन मंत्री धीरेंद्र जीकौशांबी नगर विस्तारक दिव्यांशु जी,अभिषेक जीकाशी महानगर मंत्री राजन गुप्ता जी,शशांक दुबेधीरज जैसवाल जीअमरत्व जीकौतुक जीशिवम दुबे जीमनीष नारायण द्विवेदी जीप्रशांत गुप्ता जीहर्ष तिवारी जीऋचा पाण्डेय जीआकाश प्रताप सिंह जीदुश्यंत जीप्रांत कार्यालय मंत्री प्रिंश जी, उद्येश्य,  कान्हारवि विश्वकर्मापवन सोनकरअनुमेसआशीषअखिलेशसुमितरविअमनप्रशांतरोमितअनिकेतक्षितिज उपाध्याय, अरविंद पाण्डेय, अमित तिवारी, आदर्श सिंह, शुभम प्रजापति,अनुराग प्रजापति आदी लोग उपस्थित रहे।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment