UP News Today: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर यूपी में सभी दल चुनावी मोड में हैं. आज साल 2022 का दूसरी दिन (2 जनवरी) है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे तो वहीं समाजवादी पार्टी की ''समाजवादी विजय यात्रा'' का दसवां चरण लखनऊ में रविवार यानी आज से शुरू होगा. इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर...
पीएम करेंगे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास
पीएम मोदी रविवार को मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. उत्तर प्रदेश में 700 करोड़ रुपये की लागत से मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय तैयार होगा. खेल विश्वविद्यालय मेरठ जिले में सरधना के सलावा और कैली में 700 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा. मेरठ के ग्राम सलावा एवं कैली में 36.9813 हेक्टेयर भूमि पर यूनिवर्सिटी स्थापित होगी
यूपी सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा
PM नरेंद्र मोदी जी मेरठ में ₹700 करोड़ लागत के 'मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय' की आधारशिला रखेंगे. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में बनने जा रहा प्रदेश का यह प्रथम खेल विश्वविद्यालय . उ.प्र. समेत देश की असंख्य खेल प्रतिभाओं को नई दिशा प्रदान करेगा।
9 जनवरी को लखनऊ में होगी चुनावी जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी सभा 9 जनवरी को लखनऊ में होगी. वृंदावन विहार कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान में प्रस्तावित रैली में पांच लाख से अधिक लोगों को जुटाने की तैयारी है.
बीजेपी की जन विश्वास यात्राएं
यूपी के अलग-अलग जिलों में रविवार को भी बीजेपी जन विश्वास यात्राएं निकालेगी , सुलतानपुर में उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश यादव जनसभा को सम्बोधित करेगें. बाराबंकी और लखनऊ महानगर में सांसद राजवीर सिंह राजू भैय्या, राजेश वर्मा, श्री उपेन्द्र रावत जन विश्वास यात्रा में सम्मिलित रहेंगे. बस्ती में सांसद शिव प्रताप शुक्ल और प्रदेश सरकार के मंत्री जय प्रकाश निषाद यात्रा में सम्मिलित रहेंगे. कानपुर महानगर में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा व सांसद अनुराग शर्मा यात्रा में सम्मिलित रहेंगे.
स्वतंत्र देव सिंह का सीतापुर दौरा
यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को सीतापुर दौरे पर रहेंगे. पूर्व पीएम अटल जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. सीतापुर के रेउसा में प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा विशाल किसान सम्मेलन को भी सम्बोधित करेगें.
दो जनवरी से रथ यात्रा निकालेंगे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी की ''समाजवादी विजय यात्रा'' का दसवां चरण लखनऊ में रविवार यानी आज से शुरू होगा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर स्थापित परशुराम की मूर्ति का अनावरण करेंगे. ये यात्रा एचसीएल सुल्तानपुर रोड से शुरू होगी. इसमें वो पूर्वांचल एक्सप्रेस -वे के पास मौरा गांव में स्थापित भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण और पूजन करेंगे.
सपा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन
उन्नाव में समाजवादी पार्टी का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन रविवार को आयोजित होगा. सदर विधानसभा के सिकंदरपुर सरोसी के मनोहर लाल इंटर कॉलेज में सपा आयोजित करेगी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन
सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप और अभिनेत्री काजल निषाद शिरकत करेंगे.
जौनपुर में रविवार को सपा नेता की तरफ से ‘ब्रह्मादेश समागम
2 जनवरी को जौनपुर जिले की बदलापुर विधानसभा में ब्रह्मादेश समागम होगा. सपा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश बाबा दुबे की तरफ से आयोजन किया जा रहा है. महाराजगंज क्षेत्र के केडेरेपुर पुर में होगा ‘ब्रह्मादेश समागम. हजारों ब्राह्मण जुटेंगे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- बदलापुर, जौनपुर में 2 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘ब्रह्मादेश समागम’ के सफल आयोजन की शुभकामनाएँ!
शिवपाल सिंह यादव करेंगे चादरपोशी
लखनऊ में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव करेंगे चादरपोशी. दोपहर 12.30 बजे हजरत मखदूम शाहमीनाशाह दरगाह में करेंगे चादरपोशी.
रामलीला मैदान में करेंगे जनसंवाद बघेल
कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल रविवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार दोपहर 1:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. काशी के कोरौता में पटेल तालाब स्थित रामलीला मैदान में करेंगे जनसंवाद
लखनऊ में केजरीवाल
यूपी में आम आदमी पार्टी रविवार को केजरीवाल की मौजूदगी में महारैली कर सियासी दमखम दिखाएगी. लखनऊ में रविवार को अरविंद केजरीवाल युवाओं को रोजगार गारंटी देंगे. स्मृति उपवन में 2 जनवरी को 'रोजगार गारंटी रैली' का आयोजन करने के साथ ही यूपी में अपनी ताकत दिखाएगी आप. बुधवार को राज्यसभा सांसद एवं यूपी प्रभारी संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए प्रशासन से इस रैली की अनुमति मिलने की जानकारी दी. प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत इसका आयोजन करने की अनुमति दी है।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment