महंगाई हाफ और मोर्चा साफ के स्लोगन के साथ सपा और उनके सहयोगी दल अपना जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने बताया कि 02 जनवरी 2022 को दिल जीतो, बूथ जीतो, प्रदेश जीतो, के साथ समाजवादी पार्टी, सुभासपा, अपना दल कमेरवादी, भागीदारी पार्टी , राष्ट्र उदय पार्टी, भारतीय उन्नत पार्टी, भारत माता पार्टी, की संयुक्त बैठक 02 जनवरी को विधानसभा रोहनिया ग्राम गोपालपुर करौता वाराणसी में 10 बजे से होगी। नये वर्ष पर भाईचारा मिलन बैठक में सभी विंग के पदाधिकारी सभी पार्टीयो के एक साथ मिलेंगे।
2022 चुनाव में फतह के लिये बूथ अपना मजबूत, दिल जीतो बूथ जीतो, प्रदेश जीतो के साथ आगे बढ़ने के लिये एक साथ एक ताकत बनकर लोगो के बीच जनसम्पर्क की शुरुआत की जाएगी।
शशिप्रताप सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश में पहली बार एक साथ एक ताकतवर मोर्चा बना है, जो भाजपा को 14 साल तक बनवास करके दम लेगा। भाजपा सरकार को महंगाई हाफ करेगी मोर्चा साफ कर देगी।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment