Latest News

Thursday, January 27, 2022

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भाजपा में हो सकते हैं शामिल, कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित किया

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. बताया जा रहा है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भाजपा में शामिल होने वाले हैं. दरअसल, हाल ही में खबर आई थी कि उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' के आरोप में अगले 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. अब खबर आ रही है कि वह बीजेपी का दामन थामने वाले हैं.



निष्कासित करते हुए कांग्रेस ने दिया क्या बयान?
गौरतलब है कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने ही किशोर उपाध्याय से सभी जिम्मेदारियां वापस लेने का आदेश दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड के लोगों को बदलाव का इंतजार है और इसलिए भाजपा को हटाना चाहते हैं. देवेंद्र का कहना है कि भाजपा नेतृत्व से लोग खासा नाराज दिख रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पत्र में लिखा कि चुनौतियों का सामना करते हुए देवभूमि और यहां की जनता की सेवा करना हर कांग्रेसी का कर्तव्य है. लेकिन, किशोर उपाध्याय इस लड़ाई को और लोगों के हितों को कमजोर करने में लगे हैं. किशोर उपाध्याय को लेकर देवेंद्र यादव ने कहा कि वह बीजेपी के साथ मिलनसार नजर आ रहे हैं. 



कांग्रेस ने कई बार दी चेतावनी
पत्र में बताया गया है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से किशोर उपाध्याय को व्यक्तिगत रूप से कई बार चेतावनी दी गई. इसके बावजूद, उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियां नहीं रुक रही हैं. ऐसे में किशोर उपाध्याय को पार्टी से निकाला जाना जरूरी हो गया है. 

भाजपा से कांग्रेस आए हरक रावत
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीजेपी सरकार में वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थाम लिया. 21 जनवरी को हरक रावत ने अपनी बहू अनुकृति के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी. वहीं, अनुकृति गुसाईं रावत को लैंसडाउन से टिकट दे दिया गया है. हालांकि, हरक रावत की सीट कोटद्वार से अभी तक कोई प्रत्याशी नहीं उतारा गया है.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment