बिहार में RRB-NTPC परीक्षा को लेकर हो रहे बवाल को देखते हुए RPF जवानों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने इस बाबत बुधवार को आदेश जारी कर दिया। परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी बवाल काटा।
छात्रों के निशाने पर
ट्रेनें और रेलवे की संपत्तियां हैं। इसी को देखते हुए फैसला लिया गया है। छात्रों
ने गणतंत्र दिवस के दिन भी बवाल काटा और गया में पैसेंजर ट्रेन
की चार बोगियों में आग लगा दी। कई जिलों में हंगामा किया। पुलिस प्रशासन को
छात्रों को संभालने में मशक्कत करनी पड़ी।
खुद रेल मंत्री ने भी
मामले पर मीडिया से बातचीत की और छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील करने के साथ
ही जांच का आश्वासन भी दिया। इसके बाद भी छात्रों का आंदोलन जारी रहा। रेल मंत्री
के आश्वासन के बाद भी छात्रों ने गया में पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगा
दी।
इसी को देखते हुए RPF की छुट्टियों पर रोक
से संबंधित आदेश ईसीआर के हाजीपुर मुख्यालय से प्रभारी निरीक्षक के हस्ताक्षर से
जारी किया गया। आदेश में कहा गया है कि RRB NTPC छात्रों के आंदोलन से लॉ एंड आर्डर की घटनाओं
की स्थिति खड़ी हो गई है। ऐसे में पूर्व मध्य रेल के आरपीएफ बल के सभी सदस्यों की
सभी प्रकार की छुट्टियों पर अगले आदेश के लिए रोक लगा दी गई है। आदेश की कापी सभी
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्तों, आरपीएफ दानापुर,
डीडीयू, धनबाद, सोनपुर,
समस्तीपुर, उप मंसुआ रांची औऱ सभी सहायक सुरक्षा आयुक्तों
को भेजा गया है।
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment