Latest News

Wednesday, January 26, 2022

मुख्यमंत्री योगी कल बिजनौर दौरे पर, तीन विधानसभाओं का लेंगे सियासी जायजा और कार्यकर्ताओ को देंगे जीत का मंत्र

यूपी में अगले महीने यानी फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनैतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. चुनावी प्रचार इस समय जोरों पर हैं. नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कल बिजनौर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री योगी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और तैयारियों में जुट गया है. 



ये है मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 
गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से बिजनौर पहुचेंगे. सबसे पहले पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर से उतरेंगे. इसके बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और एक निजी बैंक्विट हॉल में कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी पार्टी के नेताओं और प्रत्याशियों को जीत का मंत्र देंगे. इसी सिलसिले में आज जिले के डीएम और एसपी ने आला अधिकारियों के साथ सीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा लेते हुए अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही निजी बैंक्विट हॉल का भी जायजा लिया. 

तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रस्तावित है कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि जिले की तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों, बिजनौर सदर, नजीबाबाद और धामपुर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है. यहां मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं, नेताओं और प्रत्याशियों से मीटिंग करेंगे. 

बिजनौर में कब होगा मतदान ?
बिजनौर (bijnor voting date 2022) जिले में 8 विधानसभाएं हैं. जिसमें नजीबाबाद, नगीना बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चंदपुर और नूरपुर सीट शामिल हैं. जिले की सभी विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण यानी 14 फरवरी को वोटिंग होगी. जिसके परिणाम 10 मार्च को आएंगे. बता दें कि इस बार यूपी में 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे चरण की 27 फरवरी, छठे चरण की 3 मार्च और सातवे चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी. 


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment