भारत 26 जनवरी 2022 को अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. गणतंत्र दिवस (Republic Day) भारत का राष्ट्रीय पर्व है. इसे हर साल 26 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाता है. अभी देश के पांच राज्यों में चुनावी माहौल है और सियासी सरगर्मियों के बीच गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा.
राष्ट्रगान नहीं सुना पाए aimim के प्रत्याशी शाकिर अली
भारत का
राष्ट्रगान जो देश-देश के बच्चे-बच्चे की रगों में बसा हुआ है. लेकिन जनता के
प्रतिनिधि बनने का ख्याल रखने वाले चंद नेता राष्ट्रगान को ही भूल जाते हैं. देश
भक्ति और देश सेवा के बोल बोलने वाले ये लोग अपने देश का राष्ट्रगान तक भूल जाते
हैं. ताजा मामला यूपी के अलीगढ़ का है जहां पर बरौली विधानसभा से
aimim के
प्रत्याशी शाकिर अली राष्ट्रगान नहीं सुना पाए.
असदुद्दीन
ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि एआईएमआईएम ने 7 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी
की थी, जिसमें
अलीगढ़ की बरौली विधानसभा से शाकिर अली (Shakir Ali) को प्रत्याशी बनाया गया. एक
पत्रकार ने जब शाकिर अली से राष्ट्रगान सुनाने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि
"कुछ-कुछ याद है बस", सब पुराना हो गया".
सपा के डॉ. एसटी हसन भी नहीं गा पाए थे राष्ट्रगान
ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई राष्ट्रगान भूला हो. इससे पहले
बीते साल समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन स्वतंत्रता दिवस के
मौके पर ध्वजारोहण के बाद गाए जाने वाले राष्ट्र गान 'जन गण मन' ही भूल गए और
अधूरा राष्ट्र गान गाने के बाद बिना कुछ कहे वहां से चलते बने.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment