पश्चिमी यूपी में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ ही अन्य प्रचारक बैठकें, संवाद व संपर्क कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के साथ ही संगठन से जुड़े नेताओं को आगे की रणनीति से अवगत कराएंगे।
गृहमंत्री अमित शाह
शामली और मेरठ में सार्वजानिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कैराना में दोपहर 2.30 बजे घर-घर संपर्क करेंगे। इसके बाद 3.15 बजे शामली और बागपत जिले के कार्यकर्ताओं के
साथ शामली में होटल ओरचिड में बैठक करेंगे।
जे.पी. नड्डा शनिवार दोपहर 1.30 बजे जेबीएस रिसार्ट बाईपास रोड बिजनौर में
बिजनौर, नगीना, मुजफ्फरनगर के विधानसभा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगें। इसके बाद 3.00 बजे गजरौला पहुंचेंगे और सांसद कंवर सिंह तंवर
के गजरौला निवास पर अमरोहा,
मुरादाबाद व मेरठ
विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगें।
सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ और बुलंदशहर में घर-घर संपर्क करेंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ तथा बुलंदशहर में
रहेगें। दोपहर 12.30
बजे अलीगढ़ के रघुनाथ
पैलेस जीटी रोड में घर-घर संपर्क करते हुए चुनाव प्रचार करेगें। अलीगढ के प्रमुख
सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेगे। दोपहर 2.00 बजे बुलंदशहर के निकुंज हॉल प्रदर्शनी मैदान में घर-घर संपर्क तथा प्रमुख
सामाजिक व्यक्तियों के साथ चर्चा करेगे।
स्वतंत्र देव सिंह
सहारनपुर में रहेगें। दोपहर 12.00 बजे देवबंद में घर-घर संपर्क तथा प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक
करेगें। दोपहर 2.00
बजे रामपुर मनिहारन, सहारनपुर में घर-घर सम्पर्क तथा प्रमुख
सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेगें। शाम 4.00 बजे सहारनपुर महानगर में घर-घर संपर्क तथा प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के
साथ बैठक करेगें।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment