Latest News

Friday, January 28, 2022

UP School Closed: उत्तर प्रदेश में अब 6 फरवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, सरकार ने जारी किया आदेश

 यूपी के शैक्षिक संस्थान बंद 6 फरवरी तक बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. यूपी में कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते यह फैसला लिया गया है. 



पहले 30 जनवरी तक बंद थे शिक्षण संस्थान
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 जनवरी तक स्‍कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश को बढ़ाकर 6 फरवरी तक कर दिया है. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था. इसके बाद इसे 30 जनवरी और अब 6 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. 



उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट 
ACS
स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, 24 घंटे में कोविड के 7,907 नए मामले आए हैं. 14,993 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इस दौरान 14 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं, प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 65,263 है, जिसमें 63,076 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 1,300 से कम लोग संक्रमित हॉस्पिटल में हैं. पॉज़िटिविटी रेट 4.54% है. 

उत्तराखंड में भी बंद हैं स्कूल
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने भी राज्य के 12वीं तक के स्कूलों को 31 जनवरी 2022 तक के लिए बंद कर दिया है. इसके साथ ही सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद हैं. इससे पहले सरकार ने 22 जनवरी 2022 तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment