भाजपा ने शुक्रवार को 91 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है. इसमें देवरिया जनपद में 5 विधानसभा सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किए. पार्टी ने दो सिटिंग विधायक और तीन विधानसभा सीटों पर नए चेहरों को जगह दी. देवरिया जनपद की रुद्रपुर विधानसभा सीट, जहां से जय प्रकाश निषाद प्रदेश सरकार में मत्स्य राज्य मंत्री हैं. उन्हें एक बार फिर भाजपा ने रुद्रपुर से टिकट दिया है.
इन 5 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
भाजपा ने
देवरिया सदर सीट से शलभ मणि त्रिपाठी को चुनावी मैदान पर उतारा है. बरहज विधानसभा
सीट से दीपक मिश्रा उर्फ साका को, रुद्रपुर विधानसभा सीट से जयप्रकाश निषाद, पथरदेवा विधानसभा सीट से सूर्य प्रताप
शाही और रामपुर कारखाना विधानसभा सीट से सुरेंद्र चौरसिया को प्रत्याशी बनाया है.
"सदैव जनता की
सेवा में समर्पित रहूंगा"
टिकट मिलते ही जयप्रकाश निषाद दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे. यहां
उन्होंने बाबा भोलेनाथ को माथा टेका और जीत का आशीर्वाद लिया. पत्रकारों से बातचीत
में उन्होंने कहा कि कि मैं पुराना कार्यकर्ता हूं. बचपन से पार्टी से जुड़ा हूं.
पार्टी ने विश्वास किया है. वहीं, बीजेपी ने
देवरिया सदर सीट से प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व
ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को टिकट दिया है. मैं सदैव जनता की सेवा में
समर्पित रहूंगा. बता दें कि शलभ मणि त्रिपाठी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना
सलाहकार हैं.
देवरिया जिले में कब है वोटिंग?
देवरिया जिले में 7 विधानसभाएं हैं, जिनमें रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारख़ाना, भाटपर रानी, सलेमपुर और बरहज शामिल हैं. इन सभी सीटों पर एक ही
दिन 3 मार्च को वोटिंग होनी है. बता दें कि इस बार
यूपी में 7 चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी, दूसरे चरण की 14 फरवरी, तीसरे चरण की 20 फरवरी, चौथे चरण की 23 फरवरी, पांचवे चरण की 27 फरवरी, छठवें चरण की 3 मार्च और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment