यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पहली डिजिटल रैली की. इस दौरान पीएम ने सपा पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पांच साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उनका कहा शासन का आदेश था, लेकिन पांच साल में योगी सरकार प्रदेश को इन हालातों से बाहर निकालकर लाई है.
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश के पांच जिलों बागपत, शामली, गौतमबुद्ध
नगर, मुजफ्फरनगर
और सहारनपुर से जुड़े मतदाताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम मोदी
ने निशाना साधते हुए कहा कि पहले व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में
घबराती थी और माफिया, सरकारी
संरक्षण में खुलेआम घूमते थे. जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही
थी.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि उत्तर प्रदेश के लोग इन दंगाई सोच वालों से सावधान और सतर्क हैं. जनता ने ठान लिया है कि वो पुराने दिन वापस नहीं देखना चाहती है, इसीलिए बीजेपी को इस बार भारी बहुमत से विजयी बनाना है. हमारा काम और उनके कारनामे देखकर भाजपा को भरपूर जनता आशीर्वाद देने आ रही है.
वहीं, युवाओं का जिक्र कर अखिलेश यादव पर
इशारों में तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो अपने देश के टीके पर
विश्वास नहीं करते, वैज्ञानिकों
पर विश्वास नहीं करते क्या वे उत्तर प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा का सम्मान कर
सकते हैं? यूपी को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी विरासत पर गर्व करे और विज्ञान और
आधुनिकता को बढ़ाए, ये काम
बीजेपी ही कर रही है और बीजेपी ही कर सकती है.
समाजवादी
पार्टी पर हमला बोलते हुए प्रधान्मंर्ती मोदी ने कहा कि पांच साल पहले गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ों के घर-जमीन-दुकान पर अवैध
कब्जा, ये समाजवाद
का प्रतीक था. लोगों के पलायन की रोजाना खबर आती थीं, अपहरण, फिरौती, रंगदारी ने मध्यम वर्ग को
व्यापारियों को तबाह कर रख दिया, पांच साल में योगी सरकार उप्र को इन हालातों से बाहर निकालकर
लाई है और ये कोई मामूली काम नहीं है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment