यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी सुभासपा दो दर्जन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी बनारस की आठ में से दो सीटों शिवपुर और अजगरा में चुनाव लड़ेगी। शिवपुर में खुद ओपी राजभर उतर रहे हैं।
वाराणसी में
रविवार को पत्रकारों से बातचीत में सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने
बताया कि गठबंधन के तहत उनकी पार्टी को दो सीटें मिली हैं जिनमें अजगरा और शिवपुर
विधानसभा सीट शामिल हैं। दोनों सीटों पर छड़ी निशान पर ही चुनाव लड़ा जाएगा।
शशि प्रताप सिंह ने आगे बताया
कि इसके अलावा बाकी सीटों पर उत्तर प्रदेश में जो गठबंधन के प्रत्याशी लड़ेंगे और
उनका पूरा समर्थन किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली गरीबों को मुफ्त दी
जाएगी। छह महीने के भीतर के जातिवाद जनगणना शुरू कराई जाएगी। सरकार बनने पर
अनिवार्य शिक्षा लागू की जाएगी। महिला पुलिस थाना भी खोला जाएगा। इसके अलावा महिला
बेटी की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस महिला थाना को बढ़ाया जाएगा। किसान के लिए खाद
पर सब्सिडी की व्यवस्था कर सस्ता तथा न्यूनतम मूल्य पर सिचाई के लिए बिजली दी
जाएगी।
भाजपा ने दिया धोखा
प्रदेश प्रवक्ता शशी प्रताप सिंह ने बताया कि भाजपा
हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में सफर कराने के नाम पर धोखा दिया। भाजपा के
कार्यकर्ता खुद हवाई चप्पल पर आ गए। पूरे उत्तर प्रदेश की जनता इनको हवाई जहाज से
सड़क पर लाने का काम कर दिया है। 10
मार्च तक इन लोगों की घर वापसी तय है। कोरोना काल में इन लोगों ने
आम जनमानस को जिस तरह पैदल चलाकर मारने का काम किया उसी तरह जनता भी इनको पैदल चला
रही है। आज गृह मंत्री मुख्यमंत्री सब पैदल हो गए है घर-घर हाथ जोड़ रहे है। ऐसा
काम ही मत करो कि घर-घर हाथ जोड़ना पड़े।
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment