Latest News

Saturday, January 15, 2022

आजाद ने कहा सपा से हमारा नहीं होगा कोई गठबंधन, अखिलेश को दलितों की जरूरत नहीं

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण (Bhim Army Chief Chandrashekhar Ravana) ने सपा (Samajwadi Party)से गठबंधन पर आज विराम लगा दिया है. चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी आजाद समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) में अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा, 'हमने यह तय किया है हम समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में नहीं जा रहे हैं. हम सड़कों पर खुद लड़े हैं. हम मानते हैं दलितों के हितों की रक्षा स्वंय करनी होगी. 



शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजाद ने कहा, 'मैंने उनसे (अखिलेश यादव से) कहा कि आप हमारे बड़े भाई हैं, आप सीटों का तय कर लें लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बुलाया. बात सीट की नहीं है, बात हमारे हितों की रक्षा की है. बात हिस्सेदारी की है, जितनी संख्या हमारी, उतनी हिस्सेदारी...'


अखिलेश यादव पर रावण ने बोला हमला-कहा अपमान किया
रावण ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से कल मुलाकात हुई. आरक्षण समेत सभी मुद्दों पर बात हुई. उन्होंने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्होंने बहुजन समाज का अपमान किया है.


अखिलेश यादव को दलितों की जरूरत नहीं
चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने कहा, 'सारे कार्यकर्ताओं ने तय किया भाजपा (BJP) को रोकना है. भाजपा को रोकने के लिए मैंने अपने स्वाभिमान से समझौता किया. आखिरी समय में मुझे लगा कि अखिलेश यादव को दलितों की जरूरत नहीं है. वो चाहते हैं दलित उनको वोट करें और वो दलितों को लीडर नहीं बनाना चाहते.' भीम आर्मी चीफ ने कहा, 'मैं यहां दो दिन से हूं मुझे लगा कि किसी तरह से बात हो जाए. मैं ये समझता हूं वो गठबंधन में दलित समाज को नहीं चाहते.


कोशिश अभी भी जारी
चंद्रशेखर ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश अभी भी जारी है, हालांकि अभी भी BSP से गठबंधन नहीं हुआ है. चंद्रशेखर ने कहा कि अगले दो दिन तक हम लगातार विपक्ष को एक साथ करने की कोशिश करेंगे. चंद्रशेखर ने कहा कि पिछले पांच सालों में मैंने लगातार शोषितों-दलितों के लिए लड़ाई लड़ी है. मैं मुद्दों की बात करता हूं.


शुक्रवार को हुई थी चंद्रशेखर आजाद-अखिलेश की मुलाकात
आपको बता दें कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से शुक्रवार को  मुलाकात की थी. उनकी ये मुलाकात सपा मुख्यालय पर करीब 50 मिनटों तक चली. इसके बाद चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा कि एकता में बड़ा दम है. मजबूती और एकता के बगैर भाजपा जैसी बसपा पार्टी को हराना आसान नहीं है. गठबंधन के अगुवा का दायित्व होता है कि वे सभी समाज के लोगों के प्रतिनिधित्व और सम्मान का ख्याल रखे. अखिलेश यादव से दलित वर्ग इस जिम्मेदारी को निभाने की अपेक्षा रखता है. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment