Latest News

Wednesday, January 26, 2022

UP Chunav 2022: बीजेपी पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- कुर्सियां न रह जाएं खाली, इसलिए चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Chunav 2022) को लेकर नेताओं ने सियासी हमले तेज कर दिए हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा यह चुनाव बहुत अलग है, जिसमें हम सब नहीं जानते कि पाबंदियां इस तरह लगाई जाएंगी. समाजवादी पार्टी कार्यालय की तस्वीर गई तो नोटिस आएगा. वहीं, दूसरे कुछ भी करें तो कोई कार्रवाई नहीं होगी. 



समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी मुखिया ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये पाबंदियां इसीलिए हैं कि पंजाब के किसानों ने दिखा दिया कि जब प्रधानमंत्री वहां जाना चाहते थे तो सभी कुर्सियां खाली थीं. डर था कि उत्तर प्रदेश में भी कुर्सियां खाली न रह जाएं, इसलिए प्रतिबंध लग गए. साथ ही कहा कि बीजेपी से सावधान रहना होगा. जो नकारात्मक लोग समाज को बांटकर देश को आगे नही ले जाना चाहते उनके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है. 

गणतंत्र दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को संविधान व लोकतंत्र बचाने का संकल्प भी दिलाते हुए अखिलेश ने कहा कि, हम आज के दिन संकल्प लें कि जिस संविधान ने इस महान गणतंत्र की स्थापना की उसे हर हाल में बचाएंगे. साथ ही कहा कि समाजवादियों को अपने साथ आंबेडकरवादियों को भी लाना होगा. इस मौके पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. और पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया.


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment