Latest News

Tuesday, January 25, 2022

Varanasi Seats Opinion Poll: वाराणसी की सभी आठ सीटों पर किसका लहराएगा परचम, जानिए बनारसियों का चुनावी मूड

Varanasi Seats Opinion Poll: यूपी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे तो 10 मार्च को ही आएंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता इस बार किस पार्टी को पसंद कर रही है, यह जानने के लिए पूर्वांचल खबर ने प्री-पोल सर्वे ( 6 दिसंबर से 17 जनवरी के बीच) किया है. जिसमें कुल 11 लाख लोगों की राय को शामिल किया गया है. मार्जिन प्लस-माइनस 5 प्रतिशत का रखा गया है. इस सर्वे में हम आपको वाराणसी की एक-एक विधानसभा सीट का हाल बताएंगे कि जनता का रुझान किस पार्टी की ओर है. 



वाराणसी गंगा के तट पर बसा अपने घाटों और अध्‍यात्‍म‍िक स्‍वरूप के चलते पूरी दुनिया में पहचान रखता है. इसके इतर बनारस या वाराणसी की पहचान अब राजनैतिक मायने में भी तेज हो गई है. इसकी वजह है पीएम नरेंद्र मोदी, जो इसी संसदीय सीट से दो बार लोकसभा पहुंचे हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव का शंखनाद हो चुका है, ऐसे में वाराणसी का वोटर यहां के विधायक, मुख्यमंत्री को पसंद कर रहा है या बदलाव की बयार देख रहा है. तो आइए जानते हैं, यहां की सभी सीटों के अनुमान के बारे में. 

वाराणसी के सभी 8 सीटों का गणित
वाराणसी जिले में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी कैंट, रोहनिया, पिंडरा, अजगरा, सेवापुरी और शिवपुर विधानसभा सीट शामिल है. 2017 के विधानसभा चुनाव में सभी 8 सीटें बीजेपी और उसकी गठबंधन के साथी सुभासपा और अपना दल (एस) के खाते में गई थी. लेकिन इस बार ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी से अलग होने के बाद समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी मैदान में हैं.  

अगर सीटों की बात की जाए तो 2017 विधानसभा चुनाव में पिंडरा विधानसभा सीट से भाजपा के अवधेश सिंह, शिवपुर सीट से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बीजेपी के अनिल राजभर ने जीत दर्ज की थी. अनिल राजभर ने सपा के आनंद मोहन को पटखनी दी थी. रोहनिया सीट से भाजपा के सुरेंद्र नारायण सिंह ने यहां से समाजवादी पार्टी के महेंद्र सिंह को हराकर विधायक बने थे. वाराणसी नॉर्थ सीट से भाजपा के रविंद्र जायसवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल समद अंसारी को हराया था.

वहीं, वाराणसी साउथ सीट से बीजेपी से नीलकंठ तिवारी ने जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के राजेश मिश्रा थे. वाराणसी कैंट से भाजपा के सौरभ श्रीवास्तव जीते थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर थे. सेवापुरी सीट से अपना दल (एस) के नील रतन सिंह पटेल नीलू ने ने समाजवादी पार्टी के सुरेंद्र सिंह पटेल को करारी शिकस्त दी थी. इसके अलावा अजगरा से सुभासपा के कैलाशनाथ सोनकर विधायक बने थे. 

2022 के चुनाव में कौन मारेगा बाजी
वहीं, पूर्वांचल खबर के सर्वे के मुताबिक 2022 विधानसभा चुनाव में वाराणसी की सभी सीटें (वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी कैंट, रोहनिया, पिंडरा, अजगरा, सेवापुरी और शिवपुर) भाजपा गठबंधन के पास जाती हुई दिख रही हैं. बीजेपी का सभी सीटों पर सीधा मुकाबला सपा के साथ है. वहीं, यहां सिएम के लिए पहली पसंद योगी आदित्यनाथ और बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोग पसंद कर रहे हैं. 

Disclaimer: ये सिर्फ ओपिनियन पोल है, जिसमें लोगों की राय शामिल की गई. चुनाव में जनता की राय सर्वोपरि है. इस ओपिनियन पोल को किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना समझा जाए.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment