UP News Today: आज मंगलवार है तारीख 25 जनवरी है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..
मतदाता दिवस आज
देश भर में
आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. भारतीय संविधान के मुताबिक, जनता ही इस अनूठे लोकतंत्र की
बुनियाद है, जहां जनता
सरकार को चुनती है. भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 7वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया
जा रहा है.
मंगलवार से नामांकन शुरू
उत्तर
प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू होगा.
प्रत्याशी को सुविधा के लिए चुनाव आयोग के वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन
की सुविधा है. कोविड महामारी के दृष्टिगत नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को
जुलूस की अनुमति नहीं है.
बाकी बची सीटों पर प्रत्याशियों
का ऐलान कर सकती बीजेपी
उत्तर
प्रदेश भाजपा मंगलवार को तीसरे और चौथे चरण की बाकी बची सीटों पर प्रत्याशियों का
ऐलान कर सकती है. लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के तीसरे और चौथे चरण की बाकी बची सीटों
पर ऐलान संभव. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने बीजेपी नेताओं के साथ सोमवार को
दिल्ली में अहम बैठक की. बताया जा रहा है कि इस बैठक में नामों को लेकर मंथन किया
गया है.
जारी हो सकती है उत्तराखंड भाजपा की
दूसरी लिस्ट
उत्तराखंड भाजपा
की दूसरी लिस्ट मंगलवार को जारी हो सकती है. बीजेपी नेताओं ने उत्तराखंड की बीच
हुई सीटों पर भी नाम तय कर लिए हैं.
भाजपा की
तरफ से मंगलवार को आधिकारिक तौर पर दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है.
उत्तराखंड
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई.
पूर्व सीएम हरीश रावत को रामनगर से कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया. हरक सिंह रावत की
बहू अनुकृति गुसाईं रावत को लैंसडाउन से प्रत्याशी बनाया गया.
त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी
कार्यकर्ताओं को करेंगे वर्चुअली संबोधित
उत्तराखंड
के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल
संबोधित करेंगे. विकासनगर विधानसभा क्षेत्र व श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में
वर्चुअल कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. 3 बजे विकासनगर और 4 बजे श्रीनगर में कार्यक्रम
प्रस्तावित है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment