Latest News

Wednesday, January 19, 2022

बीजेपी का सपा पर वार, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल

UP Chunav 2022:  यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से ठीक पहले भाजपा (BJP) ने मुलायम परिवार में सेंध लगा दी है. आज मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) भाजपा में शामिल हो गई हैं. अपर्णा को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

 


अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा
आपको बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह के छोटे बेटे और अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं. अपर्णा ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ कैंट सीट से सपा के टिकट पर लड़ा था. उन्हें भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अपर्णा ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हैं. इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में MA किया है. साल 2010 में मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव से उनकी शादी हुई. अपर्णा समाजवादी पार्टी में रहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुकी हैं. 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment