Latest News

Wednesday, January 19, 2022

सुभासपा ने बूथ कमेटी को और मजबूत करने के लिये 9 जोनल कोडिनेटर 25 सेक्टर अध्यक्ष की नियुक्ति किया

दिनांक 19 जनवरी को जिला कार्यालय लोहिया नगर सारनाथ में शिवपुर 386 विधानसभा की बैठक हुई। इस बैठक के मुख्य अतिथि सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह शिवपुर 386 विधानसभा की बूथ कमेटी को और मजबूत करने के लिये 9 जोनल कोडिनेटर 25 सेक्टर अध्यक्ष की नियुक्ति किया और 3 दिन के अंदर कमेटी दुरुस्त करके देने की बात कही। प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने कहा कि वाराणसी की 2 सीट अजगरा और शिवपुर गठबंधन में सुभासपा चुनाव लड़ेगी, जिसकी तैयारी के लिये दरवाजे-दरवाजे कार्यकर्ता जायेगे और उत्तर प्रदेश को उन्नत प्रदेश बनाने की बात रखेगे।

 


उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हमारी सरकार सर्व प्रथम जातिवाद जनगणना, निःशुल्क घरेलू विजली 300 यूनिट तक, निःशुल्क इलाज हर गरीब को, निःशुल्क 1 से 12 तक किताब कॉपी कलम जूता मोजा ड्रेस बैग फीस, किसानों को 5 हार्श पावर बिजली फ्री देंगे की बात लोगो तक कार्यकता पहुचाने का कार्य करेंगे।

 

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित डा0 बलिराज राजभर, राजेश यादव नित्यानंद पांडेय, रमेश राजभर, बिरजू सोनकर,  श्रीमति सोना राजभर, शिवलाल यादव, मिथिलेश पटेल, बिनोद सिंह टीटी तथा तमाम कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment