Latest News

Tuesday, January 11, 2022

BJP का मास्टरस्ट्रोक चुनाव जीतने के लिए! CM योगी के साथ ये दिग्गज नेता भी उतरेंगे मैदान में

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान हो चुका है और अब बस सभी दलों की तरफ से उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट का इंतजार है. सभी पार्टियां अपने सबसे अच्छे उम्मीदवार को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही हैं. इसी बीच सत्ताधारी पार्टी भाजपा (BJP) यूपी की कमान संभाले रखने के लिए पूरी मेहनत कर रही है. दरअसल, सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि योगी सरकार (Yogi Government) के कई ऐसे मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है, जो वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य हैं. 



चुनाव तीनों दिग्गज नेता लड़ेंगे
इसके अलावा, बताया जा रहा है कि दोनों उप मुख्यमंत्री (UP Deputy CM) भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने सैद्धांतिक तौर पर यह फैसला लिया है कि सीएम योगी (Yogi Adityanath) के साथ-साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉक्टर दिनेश शर्मा भी चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें, मौजूदा समय में तीनों ही दिग्गज नेता विधान परिषद के सदस्य हैं. लेकिन, अगर भाजपा की प्लानिंग काम कर जाती है और जनता के वोट पाकर तीनों जीत जाते हैं, तो 10 मार्च के बाद ये विधान सभा सदस्य हो सकते हैं.


इन सीटों पर पड़ सकता है बड़ा असर
बीजेपी के बड़े नेता ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री योगी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जैसे दिग्गज और लोकप्रिय नेता विधान सभा चुनाव में उतर सकते हैं. इसका फायदा पार्टी को उस सीट विशेष के साथ-साथ अगल-बगल की दर्जनों विधान सभा सीटों पर भी मिल सकता है.


मुख्यमंत्री योगी ने कभी नहीं लड़ा विधानसभा चुनाव
आपको बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले कभी भी विधान सभा चुनाव नहीं लड़ा. साल 2017 में मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लगातार 5 बार लोकसभा के सांसद चुने गए. ऐसे में यह माना जा रहा है कि वह गोरखपुर की ही किसी सीट से आगामी चुनाव लड़ सकते हैं.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment