सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वीकार कर लिया है कि वह यूपी का मुख्यमंत्री रहते हुए नोएडा इसलिए नहीं गए क्योंकि इसके पीछे एक अंधविश्वास जुड़ा था. अखिलेश यादव का मानना है कि नोएडा जाने वाला सीएम अगला विधानसभा चुनाव हार जाता है और उसकी कुर्सी चली जाती है. अखिलेश यादव से पहले मायावती भी इसी अंधविश्वास के चलते सीएम रहते कभी नोएडा नहीं आईं.
ऐसी मान्यता है कि नोएडा आने वाला दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनता
यूपी की
राजधानी लखनऊ में आयोजित एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश
यादव ने कहा, माना जाता
है कि जो भी अपने शासनकाल में नोएडा जाता है दोबारा सीएम नहीं बनता है. हमारे बाबा
सीएम भी नोएडा गए थे. वह भी इस बार सीएम नहीं बनने वाले हैं. जब एंकर ने कहा कि यह
तो अंधविश्वास है. इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि कभी-कभी धर्म भी
अंधविश्वास होता है.
अखिलेश ने कहा श्री कृष्ण मेरे
कुल देवता, इसलिए सपने में आते हैं
श्रीकृष्ण
के सपनों में आने के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वह इसलिए मेरे
सपनों में आते हैं क्योंकि मेरे कुल भगवान हैं. वहीं, मुलायम सिंह द्वारा पुलिस को
अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश देने के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश
यादव ने कहा कि यह संविधान की रक्षा के लिए हुआ. अखिलेश ने कहा कि यदि नेताजी ने
गोली चलाने का आदेश दिया और भाजपा कहती है कि वह उनकी गलती की थी तो फिर एफआईआर
कारसेवा करने वालों पर क्यों हुई? मुलायम सिंह यादव पर क्यों नहीं हुई.
मैं विपक्षी नेताओं के सभी भ्रमों
को तोड़ने आया हूं: मुख्यमंत्री योगी
इसी
कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शिरकत की. जब उनसे नोएडा को लेकर अखिलेश
यादव के अंधविश्वास के बारे में पूछा गया तो सीएम योगी ने कहा, मैंने इस भ्रम को तोड़ दिया है.
मैं कई बार नोएडा जा चुका हूं. न मेरी सरकार गिरी और न ही मेरी कुर्सी गई. मैं
अपना कार्यकाल पूरा करने जा रहा हूं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, मैं विपक्षी दलों के नेताओं के
ऐसे सभी भ्रमों को तोड़ने के लिए ही आया हूं. सीएम योगी ने विश्वास जताया कि यूपी
में फिर से भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment