Latest News

Friday, January 28, 2022

यूपी चुनाव 2022: भाजपा अखिलेश यादव के खिलाफ बड़ा दांव खेल सकती है, अपर्णा यादव को उतारेगी मैदान में?

यूपी चुनाव 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 अब नजदीक आ रहे हैं. इसी बीच सभी दल जीत की पुरजोर कोशिश कर रही हैं. ऐसे में चुनाव भी दिलचस्प होता जा रहा है. सभी पार्टियां अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी देने में लगी हैं. सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि इस चुनाव में भाजपा सपा को बड़ा धक्का दे सकती है. दरअसल, हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भाजपा अखिलेश यादव के सामने खड़ा करने का प्लान कर रही है. बताया जा रहा है कि अपर्णा यादव को मैनपुरी की करहल सीट से टिकट दिया जा सकता है. अब अगर भाजपा अखिलेश के सामने अपर्णा को खड़ा करती है, तो चुनाव मजेदार हो सकता है.


भाजपा को लेकर अपर्णा ने कही यह बात

समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान कहा था कि बहू-बेटियों की सुरक्षा के लिए बीजेपी सरकार का होना जरूरी है. अपर्णा ने कहा था कि उन्होंने राष्ट्रवाद की वजह से भाजपा को चुना, भाजपा सरकार में महिलाओं को सम्मान मिला. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करते हुए अपर्णा ने उन्हें दूर दृष्टि बताया है. 



2011 में मुलायम सिंह यादव की बनी थीं बहू
जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा यादव के पिता अरविंद बिष्ट एक जर्नलिस्ट हैं और मां अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी. ब्रिटेन के मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से अपर्णा ने इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स किया है. अपर्णा यादव प्रतीक यादव की पत्नी हैं और मुलायम सिंह यादव और साधना यादव की बहू. अपर्णा यादव और प्रतीक शादी दिसंबर 2011 में सैफई में हुई थी.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment