यूपी में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों का एलान कर रहे हैं. कुछ नए चेहरों को मौका मिल रहा है तो कुछ पुराने नेताओं का टिकट कट रहा है. बरेली जिले की बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का टिकट भाजपा ने इस बार काट दिया है.
टिकट कटने के बाद बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने भावुक फेसबुक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, ''रामराज्य में जनक हार गया.'' आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. बिथरी चैनपुर सीट से भाजपा ने इस बार राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की जगह डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.
गौरतलब है कि साक्षी मिश्रा ने 2019 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर अनुसूचित
जाति के युवक अजितेश कुमार से प्रेम विवाह किया था. साक्षी मिश्रा लव मैरिज करने
के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर डाला था, जिसमें उन्होंने
विधायक पिता और उनके लोगों से खुद की और अपने पति की जान को खतरा बताया था. यह
मुद्दा तब काफी सुर्खियों में रहा था. साक्षी अपने पति अजितेश के साथ कई न्यूज
टीवी चैनल्स पर लाइव भी आई थीं.
इसके बाद
बिथरी चैनपुर के भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को भी मीडिया
के सामने आना पड़ा था. उन्होंने अपनी बेटी के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था
कि वह बालिग है. उसे जिसके साथ अपना घर बसाना है, जीव बिताना है वह फैसला कर सकती
है. हालांकि, तब भाजपा
विधायक राजेश मिश्रा ने यह भी कहा था कि अब उनका साक्षी मिश्रा से कोई रिश्ता नहीं
है. उन्होंने बाद में श्मशान में लावारिस छोड़ी गई एक नवजात बच्ची को गोद लिया था.
इस
पारिवारिक विवाद में पप्पू भरतौल की काफी किरकिरी हुई थी. विपक्षी दलों द्वारा
मामला सवर्ण बनाम दलित बनाया गया. भाजपा द्वारा टिकट काटे जाने के बाद से राजेश
मिश्रा कई फेसबुक पोस्ट कर चुके हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में समर्थकों से शांति
और धैर्य बनाए रखने की अपील की है. हालांकि, टिकट कटने पर उनका दुख मंगलवार को
छलक गया और राजेश मिश्रा ने फेसबुक पर लिखा कि ''रामराज्य में जनक हार गया.''
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment