Latest News

Saturday, January 22, 2022

UP Chunav 2022: बसपा सुप्रीमो मायावती ने जारी की दूसरे चरण के लिए 51 प्रत्यााशियों की लिस्टv, बसपा ने दिया 'हर पोलिंग बूथ को जिताने का नारा'

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के लिए बसपा की मुखिया मायावती (Mayawati) ने आज दूसरे चरण के प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट (Second List) जारी कर दी है. साथ ही बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती (Bsp chief) ने चुनाव के लिए नारा दिया है. मायावती ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ता पार्टी को 2007 की तरह सत्ता में लाने में पूरी क्षमता से कार्य करेगा.


'हर पोलिंग बूथ को जीतना है, बसपा को सत्ता में लाना है' -बसपा का नारा
इसके साथ मायावती ने कहा कि आज मैं उत्तर प्रदेश यूपी चुनाव के दूसरे चरण के लिए 55 सीटों में से 51 प्रत्‍याशियों की सूची की घोषणा कर रही हूं. इस बार हमने हर पोलिंग बूथ को जीतना है, बहुजन समाज पार्टी को सत्ता में लाना हैका नारा दिया है. 


मायावती ने ये नारा देकर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा सरकार बनाएंगे.

बहुजन समाज पार्टी ने पहले चरण के लिए कुल 12 उम्मीदवारों की घोषणा 
बुधवार को ही बीएसपी चीफ मायावती ने यूपी चुनाव (UP Chunav 2022)  के पहले चरण के मतदान के लिए शेष पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया था और 7 सीटों पर प्रत्याशी बदले. बहुजन समाज पार्टी ने पहले चरण के लिए कुल 12 उम्मीदवारों की घोषणा की.


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment