UP News Today: आज सोमवार है तारीख 24 जनवरी है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..
डिजिटल सर्टिफिकेट देंगे प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी
सोमवार को बाल पुरस्कार का डिजिटल सर्टिफिकेट देंगे. प्रधानमंत्री मोदी ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी से पीएमआरबीपी 2022 विजेताओं को प्रमाण-पत्र देंगे. पीएम
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भारत में रहने वाले बच्चों को मान्यता के रूप में दिया
जाता है. 5 साल से ज्यादा और 18 साल से ज्यादा नहीं (संबंधित साल के 31 अगस्त को) इनोवेशन, शैक्षिक उपलब्धियों के 6 क्षेत्रों में असाधारण क्षमताओं
और उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है. ये पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में
एक समारोह में राष्ट्रपति द्वारा दिए जाते हैं.
उत्तर
प्रदेश चुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर कोर ग्रुप की बड़ी बैठक सोमवार
को भी होगी. भाजपा मुख्यालय में कोर ग्रुप की बैठक होगी. छठे, 7वें चरण के उम्मीदवारों पर मंथन
होगा. गठबंधन दलों को दिए जाने वाले सीटों पर भी मंथन.
27 जनवरी को खटीमा विधानसभा सीट से
नामांकन करेंगे सीएम
उत्तराखंड भाजपा
प्रत्याशियों के नामांकन का दौर सोमवार से शुरू होगा. सीएम पुष्कर सिंह धामी 27 जनवरी को नामांकन करेंगे. भाजपा के
धर्मपुर विधानसभा के प्रत्याशी विनोद चमोली व कैंट प्रत्याशी सविता कपूर नामांकन करेंगी. मुख्यमंत्री
पुष्कर धामी खटीमा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा
करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ में
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस 11 बजे है. लखनऊ में पार्टी के
प्रदेश कार्यालय पर संबित पात्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. मौजूदा सियासी मुद्दों
सहित विपक्षों दलों पर सियासी निशाना साध सकते हैं.
मीडिया से विभिन्न बिंदुओं पर वार्ता करेंगे बघेल
छत्तीसगढ़
सीएम भपेश बघेल का सोमवार को देहरादून दौरा है. वह एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
करेंगे. राजधानी के होटल में मीडिया से वार्ता करेंगे.
उत्तर भारत में होगा ठंड-कोहरे का
डबल अटैक
उत्तर भारत
में होगा ठंड-कोहरे का डबल अटैक, जनवरी में बारिश ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
उत्तर भारत में ठिठुरन वाली ठंड ने जीना मुहाल कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में
बर्फबारी ने हो रही है तो मैदानी राज्यों में बारिश और सर्द हवाओं (Cold
Wave) ने परेशानी
बढ़ा दी है. जनवरी की ठंड में मॉनसून के मौसम जैसी बरसात (Rain) हो रही है. बारिश और घने बादलों ने सूर्य
देवता के दर्शन दुर्लभ कर दिए हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment