Latest News

Tuesday, January 18, 2022

यूपी आज की हलचल: चुनावी माहौल की गर्मी के बीच जानें कौन सी खबरें आज चर्चा में रहेंगी, फटाफट एक डालें नजर

UP News Today: आज मंगलवार है तारीख 18 जनवरी है. हर रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. चुनावी माहौल है ऐसे में कुछ खबरों पर नजर रहती ही है जिनका हमारे जीवन पर असर पड़ता है...इन बड़ी खबरों के अलावा बहुत सी खबरें पर रहेगी नजर..

 


प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और देंगे चुनाव जीतने का मंत्र 
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को 11 बजे वाराणसी के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का ये पहला राजनैतिक कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री मोदी 18 जनवरी की सुबह 11 बजे नमो एप के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र काशी के बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में भाजपा नेताओं के साथ करेंगे मंथन
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी फिलहाल दिल्ली में हैं. यहां भाजपा नेताओं के  साथ प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया जा रहा है

वर्चुअल जनसभा करेंगे धामी
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मंगलवार को करीब 11 बजे वर्चुअल जनसभा करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पर वर्चुअल जनसभा करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी का सपा पर ट्वीट अटैक

यूपी मुख्यमंत्री योगी का सपा पर ट्वीट अटैक, कहा- दंगों ने ही किसानों को हानि पहुंचाई है. दंगाइयों, अपराधियों और आतंकवादियों का हाथ थामने वाले लोग आज 'अन्न' को हाथ में लेकर अन्नदाता के हितचिंतक होने का स्वांग कर रहे हैं. प्रदेश जानता है कि प्रतिकूल मौसम से अधिक इनके शासनकाल में हुए दंगों ने ही किसानों को हानि पहुंचाई है. ये तो सिर्फ 'जिन्ना प्रेमी' हैं...

बीजेपी को हराएंगे-हटाएंगे
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- भाजपा को हराएंगे-हटाएं, जिनका दिया खाया, उन अन्नदाता पर करते हैं जो वार उन थाली में छेद करनेवालों का, अबकी होगा बदलाव’.हम अन्न संकल्पलेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार और अन्याय किया है उस भाजपा को हराएँगे-हटाएँगे. लखीमपुर के किसानों की शहादतको याद करते हुए हम उप्र के हर किसान और आम मतदाता से अपील करते हैं कि वो भाजपा को हराने के लिए अन्न संकल्पलें!

कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं हरक सिंह रावत
उत्तराखंड कैबिनेट से बर्खास्त मंत्री हरक सिंह रावत ने राहुल गांधी से मुलाकात की. मंगलवार को हो सकती है कांग्रेस में हरक की जॉइनिंग. फिलहाल हरक के साथ दो अन्य विधायक मंगलवार को कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. कुछ शर्तों के साथ कांग्रेस में शामिल होंगे हरक सिंह रावत.

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक के बाद कहा-स्क्रिनिंग कमेटी से सेंट्रेल इलेक्शन कमेटी की चर्चा हुई है, सभी 70 सीटों पर अतिरिक्त जानकारी हमने प्रस्तुत कर दी है.

सीईसी की बैठक में फिर सभी नामों पर बातचीत
उत्तराखंड कांग्रेस की दिल्ली में सीईसी की बैठक में फिर सभी नामों पर बातचीत होगी. मंगलवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सीईसी की बैठक होगी. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 70 सीटों पर नाम तय हो गए हैं. उत्तराखंड  कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक में सभी नाम फाइनल हुए. हरीश रावत, प्रीतम सिंह गणेश गोदियाल दिल्ली में मौजूद. बीते 6 दिन से लगातार उत्तराखंड कांग्रेस के नेता दिल्ली में मौजूद हैं.

अपना दल (कमेरा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने किया दावा
जब से सपा कार्यालय में पांव पड़ा है लगातार अनजान नंबर से मिल रही है धमकी. इनकम टैक्स की भेजी जा रही है नोटिस, जांच का डर दिखाकर सपा के साथ प्रचार न करने का है भारी दबाव.

यूपी चुनाव के लिए AIMIM के उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी

उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी
ठंड से बचाव के लिए लोग आग और चाय का सहारा ले रहे हैं. ठंड ज़्यादा होने के कारण लखनऊ में चाय की दुकानों पर लोगों की भारी संख्या देखी जा रही है. इस दौरान लोग आग तापते हुए भी नज़र आ रहे हैं.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment