Latest News

Monday, January 10, 2022

जब योगी मठ को चले जाएंगे? यूपी पुलिस को ओवैसी की धमकी पर बोले CM- वक्त आएगा तब हैदराबाद भी भाग्यनगर बनेगा

जैसे-जैसे यूपी चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनितिक पार्टियों की तरफ से सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार किया है।  

 


मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 'वक्त आएगा तब हैदराबाद भी भाग्यनगर बनेगा....ओवैसी से आप क्या उम्मीद करते हैं। ओवैसी से क्या आप सत्यनारायण की कथा सुनना चाहते हैं?....उनका राग-रंग जो है, वो कभी भारत के गौरव और भारत के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का प्रतीक हो ही नहीं सकता है। उनके जो संस्कार हैं वो बोलेंगे, मेरे जो संस्कार वो मैं बोलूंगा। '

 


आपको बता दें कि औवेसी ने क्या कहा था, 'मैं तो उन पुलिस के लोगों से कहना चाहता हूं, याद रखना मेरी बात को। हमेशा योगी सीएम नहीं रहेगा और हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। हम मुसलमान वक्त के तिमार से खामोश जरूर हैं, मगर याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। अल्लाह....अपनी ताकत के जरिए तुम्हारी अंतिम को नेस्तनाबूद करेंगे। और हम याद रखेंगे। हालात बदलेंगे। जब कौन बचाने आएगा तुमको? जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे। जब कौन आएगा? हम नहीं भूलेंगे।'  

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment