Latest News

Monday, January 10, 2022

भारत में कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में आए 1.79 लाख नए मामले; लेकिन रिकवरी लेकर आई राहत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आए हैं और 46,569 लोगों की रिकवरी हुई है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस महामारी ने कल 146 मरीजों की जान ले ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी ICMR के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,52,717 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही देश में कल तक कुल 69,15,75,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 


केंद्र सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में अब तक कुल मामले 3,57,07,727 हो चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मामले 7,23,619 हैं। अब तक इस महामारी को 3,45,00,172 लोगों ने मात दे दी है।  हालांकि, इस वायरस ने देश में अब तक कुल 4,83,936 लोगों की जान ले ली है। बता दें कि इस महामारी को मात देने के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान भी चलाए जा रहे हैं। अब देश में वैक्सीन की 1,51,94,05,951 खुराकें दी जा चुकी हैं। आपको बता दें कि इसमें पहली और दूसरी खुराक दानों के आंकड़े शामिल हैं।

 

महाराष्ट्र में संक्रमण के 44,388 नए मामले, 12 रोगियों की मौत
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44,388 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 69,20,044 हो गई। इसके अलावा 12 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,639 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। एक दिन पहले राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 41,434 मामले सामने आए थे और 13 रोगियों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिनभर में 15,351 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 65,72,432 हो गई है।

 

दिल्ली में कोरोना से 17 की मौत, संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए
वहीं, दिल्ली में कोविड-19 से 17 और लोगों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 23.53 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। रविवार को पिछले साल एक मई के बाद से किसी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। एक मई को संक्रमण के 25,219 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 31.61 प्रतिशत रही थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड के 1,618 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से 44 वेंटिलेटर पर हैं। 

 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment