Latest News

Thursday, January 20, 2022

यूपी चुनाव 2022: चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल से शुरू होगा पर्चा दाखिला, नौ जिलों की 55 सीटों पर 14 फरवरी को होगा मतदान

यूपी में चल रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में रूहेलखंड और आसपास के अन्य नौ जिलों की 55 विधान सभा सीटों के लिए शुक्रवार 21 जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बार 2223 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण इन तीन दिनों में नामांकन नहीं होंगे। इस लिहाज़ से दूसरे चरण के उम्मीदवारों को नामांकन दाखिले के लिए सिर्फ पांच दिन का समय मिलेगा। इन सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। परिणाम दस मार्च को आएंगे।

 


पहले चरण में अब तक 184 पर्चे दाखिल हुए

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों पर नामांकन दाखिले की समय सीमा नजदीक आते ही अब उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ गई है। बुधवार को इन 58 सीटों पर कुल 107 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किये। इन्हें मिलाकर 14 जनवरी से अब तक कुल 184 उम्मीदवार अपने पर्चे दाखिल कर चुके हैं। बुधवार को सबसे अधिक पांच-पांच उम्मीदवारों ने लोनी व मुरादनगर सीट पर नामांकन दाखिल किए।


ये हैं नौ जिले

बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, बदायूं, बरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर


कुल 55 विधान सभा सीटें

बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर, मनिहारन सु., गंगोह, नजीबाबाद, नगीना सु., बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबादनगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौली सु., असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक सु., नौगवां सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली सु., सहसवान, बिल्सी सु., बदायूं,शेखपुर, दातागंज, बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फतेहपुर सु., बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैण्ट, आवंला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवायां सु.,शाहजहांपुर व ददरौल।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment