सपा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से नाहिद हसन को टिकट दिया है। कई आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे नाहिद हसन को गैंगस्टर ऐक्ट में गिरफ्तार किया गया है। भाजपा (बीजेपी) नाहिद हसन को टिकट देने को लेकर जहां समाजवादी पार्टी को घेर रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव नाहिद के बचाव में कह चुके हैं कि भाजपा सरकार में उनके नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए।
समाजवादी पार्टी ने अब चुनाव
आयोग के नियम के मुताबिक, सोशल मीडिया
और वेबसाइट पर नाहिद हसन के खिलाफ चल रहे आपराधिक केसों की जानकारी साझा करते हुए
बताया है कि पार्टी ने उन्हें क्यों अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने उन्हें
समाजसेवक बताते हुए कहा कि वह दूसरे सभी आवेदकों से बेहतर थे।
नाहिद हसन का क्यों किया गया
चुनाव?
समाजवादी पार्टी ने आपराधिक
केसों के बावजूद नाहिद हसन को टिकट देने की वजह बताते हुए कहा है कि उन्होंने बहुत
मानवीय काम किया है और कई सामाजिक काम में मदद की है। वह विधायक हैं। उन्होंने
बहुत समाज सेवा की है कि जिसकी वजह से उन्हें बहुत सम्मान और लोकप्रियता हासिल
हुई। नाहिद हसन ने कोरोना के दौर में भी समाज सेवा की, गरीब और पिछड़े लोगों को खाना दिया। नाहिद हसन दूसरे आवेदकों से बेहतर
हैं। उनके माता-पिता पूर्व सांसद रह चुके हैं। दूसरे आवेदकों की जगह नाहिद को ही
क्यों चुना गया? इसके जवाब में पार्टी ने कहा है कि वह दूसरे
सभी आवेदकों से बेहतर हैं।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment