भाजपा हाईकमान के सामने आज तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम पर मंथन होगा। दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ प्रत्याशी तय करने के लिए बैठक होगी। बताया जाता है कि बैठक में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा के सह चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल रहेंगे। सोमवार को ही सहयोगी दलों को दिए जाने वाली सीटों पर चर्चा होने की उम्मीद है। सहयोगी दल के नेता पहले से ही दिल्ली जमे हुए हैं।
इससे
पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री
अनुराग ठाकुर,
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद
मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और
अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया।
मिली
जानकारी के मुताबिक सीएम की अगुवाई में हुई इस बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज
मिश्र, रीता बहुगुणा जोशी और अन्य द्वारा
अपने बेटे/बेटियों के लिए मांगे जा रहे टिकट पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा पहले
चरण के एक और दूसरे चरण के जिन सात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अभी नहीं हुई
है, उन नामों पर भी मंथन हुआ। तीसरे और
चौथे चरण के प्रत्याशियों के प्रस्तावित नामों पर गहन चर्चा की गई।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment