सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू और औरैया जिले की बिधूना क्षेत्र से विधायक रहे प्रमोद कुमार गुप्ता एलएस ने भाजपा में जाने की घोषणा करते हुए सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। प्रमोद कुमार ने कहा है कि समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव को उनके घर में कैद करके रखा गया है। प्रमोद कुमार ने यह भी कहा कि पार्टी में अब नेता जी और शिवपाल सिंह यादव का कोई सम्मान नहीं बचा है, इसलिए वह भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।
पूर्व विधायक प्रमोद कुमार और अखिलेश यादव के मौसा ने
आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव को प्रताड़ित
किया जा रहा है। मुलायम सिंह यादव को विक्रमादित्य मार्ग वाले आवास पर बंधक
बना लिया गया है और उन्हें किसी से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है। मुलायम सिंह
यादव के जन्मदिन वाले दिन उन्हें कुछ भी बोलने नहीं दिया गया और माइक छीन लिया
गया।
प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया कि आज पार्टी में गैर
समाजवादियों को तरजीह दी जा रही है और पुराने समाजवादियों की घोर उपेक्षा की जा
रही है। ऐसे लोगों को सपा में शामिल किया जा रहा है जो अभी तक सपा और नेता जी को
गालियां देते थे। प्रमोद कुमार ने कहा कि जिस दल में नेता जी का ही अपमान होने लगा
हो उस दल में रहने का अब कोई मतलब नहीं रह गया है, इसलिए अब वह
भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
बीजेपी में शामिल हुईं
मुलायम की बहू
सपा संरक्षक और वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू
अपर्णा यादव बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के
अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में अपर्णा यादव ने
भाजपा का दामन थामा। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा
अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की। अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा
चुनाव में लखनऊ कैंट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि उन्हें भाजपा
नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। अपर्णा यादव मुलायम
सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव
की दूसरी पत्नी के पुत्र हैं।
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment