Latest News

Friday, January 21, 2022

Akhilesh Yadav के लिए सपा ने 4 बार के MLA से खाली कराई सीट, पढ़िए सोबरन सिंह यादव की प्रतिक्रिया

सपा ने अखिलेश यादव को मैनपुरी जिले की करहल सीट से उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 का चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. इसके लिए समाजवादी पार्टी को इस सीट से लगातार तीन बार के अपने विधायक सोबरन सिंह यादव का टिकट काटना पड़ा है. सोबरन सिंह यादव 2002 से लगातार करहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. सोबरन सिंह यादव ने 2002 में यह सीट बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीता था. उसके बाद 2007, 2012 और 2017 में वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर करहल से विधानसभा पहुंचे. 



सोबरन सिंह यादव से जब उनका टिकट कटने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह अपनी स्वेच्छा से यह सीट अखिलेश यादव के लिए छोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने खुद अखिलेश यादव को करहल सीट से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है. सोबरन सिंह यादव ने कहा, मैंने बिना किसी लालच, प्रलोभन और दबाव के करहल सीट अखिलेश यादव के लिए खाली की है. अखिलेश यादव ने करहल सीट से ही क्यों चुनाव लड़ने का फैसला किया, गुन्नौर या आजमगढ़ की भी तो कोई सीट हो सकती थी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "इसके संबंध में तो वही जवाब दे सकते हैं. 


बकौल सोबरन सिंह उन्होंने अखिलेश यादव को आश्वस्त किया था कि करहल विधानसभा क्षेत्र सैफई कस्बे के सबसे नजदीक है. समाजवादी पार्टी सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए काफी काम किया है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे करहल से होकर गुजरता है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष के करहल से चुनाव लड़ने पर मैनपुरी की अन्य 3 विधानसभा सीटों के अलावा नजदीकी जिलों फिरोजाबाद, एटा और फर्रुखाबाद पर भी प्रभाव पड़ेगा और पार्टी का जनाधार बढ़ेगा. अखिलेश की ओर से कोई आश्वसान मिलने के सवाल पर करहल विधायक ने कहा, "अगर उनका मेरी सेवाओं की जरूरत होगी, उन्हें लगेगा कि मैं पार्टी के लिए कहीं उपयोगी हूं तो मुझे जो काम दिया जाएगा, मैं करूंगा.''


सोबरन सिंह यादव ने कहा कि राजनीति उनके लिए व्यवसाय नहीं है. राजनीति को उन्होंने देश सेवा और आम लोगों की बेहतरी के लिए स्वीकार किया है. करहल के इंटर कॉलेज से ही मुलायम सिंह यादव ने पढ़ाई की थी. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव वर्तमान में मैनपुरी के सांसद हैं. पिता ने अखिलेश को पार्टी की जिम्मेदारी तो 2012 में ही सौंप दी थी. अब अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से यूपी चुनाव लड़कर क्षेत्र की जनता को यह संदेश देंगे कि उन्होंने अपने पिता मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरासत भी संभाल ली है. 


इस आर्टिकल को शेयर करें


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment