भाजपा के नेता और मेरठ जिले की सरधना विधानसभा क्षेत्र से विधायक संगीत सोम ने सपा पर तंज कसा है. उन्होंने शुक्रवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी अब अपने परिवार के लोगों पर भी भरोसा नहीं करती. बीजेपी विधायक ने कहा कि समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव खुद अपने परिवार के लोगों को बीजेपी में भेज रहे हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है यूपी में फिर से हमारी सरकार बनने जा रही है.
संगीत सोम ने ये बातें शुक्रवार को अपने नामांकन दाखिले के दौरान कही. आपकी
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए संगीत सोम को फिर से सरधना सीट से अपना
प्रत्याशी बनाया है. नॉमिनेशन फाइल करने के बाद संगीत सोम ने मीडिया से बातचीत में
दम भरा कि वह सरधना से इस बार भी जीतेंगे. जब पत्रकारों ने उनसे अपर्णा यादव के
भाजपा में शामिल होने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, अब तो घर के लोग
भी सपा पर भरोसा नहीं कर पा रहे.
संगीत सोम ने कहा कि समाजवादी पार्टी धोखेबाज पार्टी है, गुंडों और माफियाओं की पार्टी है. समाजवादी पार्टी
अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और हाजी गल्ला जैसों की
पार्टी है. हाजी गल्ला मेरठ के सोतीगंज बाजार का जाना माना माफिया है, जिसे योगी सरकार ने जेल पहुंचाया है. उसकी संपत्ति
भी कुर्क कर दी गई है. सोतीगंज बाजार चोरी की गाड़ियों के अवैध कटान के रूप में कुख्यात
है. योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए इस बाजार में होने वाले काले कारोबार को बंद
करा दिया है और यहां के माफिया को जेल में डाल दिया है.
सरधना विधायक संगीत सोम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने रालोद को भी धोखा
दिया है. चौधरी अजीत सिंह को मुलायम सिंह यादव ने धोखा दिया था, इस बार अखिलेश यादव ने रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह को
धोखा दिया है. संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव ने पूरी एक बिरादरी को धोखा दिया
है. समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन ने संगीत सोम के सामने सरधना से अतुल प्रधान को
मैदान में उतारा है. संगीत सोम का यह तीसरा चुनाव है. वह सरधना से लगातार दो बार
के विधायक हैं. वहीं समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अतुल प्रधान का भी यह
तीसरा चुनाव है. समाजवादी पार्टी सरधना सीट आज तक नहीं जीत सकी है. जबकि, रालोद, बसपा और भाजपा
ने यहां जीत दर्ज की है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment