यूपी के रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शराब पीने से मरने वालों की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. अब यह चार से बढ़कर 6 हो गया है जबकि कई अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. शराब से हुई मौत के बाद गांव पहुंचे जिलाधिकारी और एसपी ने मामले की जानकारी ली. वहीं डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार बताए जा रहे हैं.
ये है पूरा मामला जन्मदिन के समारोह में शराब पार्टी
मामला
महराजगंज थाना इलाके के पहाड़पुर का है. दरअसल एक दिन पहले पहाड़पुर के रहने वाले
रामधनी के यहां बच्चे का जन्मदिन समारोह था. इसी समारोह में शराब पार्टी की गई थी.
शराब पीने के बाद कई लोगों की हालत बिगड़ने लगी. मंगलवार को देर शाम तक पूरे छत्ता
गांव मजरे पहाड़पुर निवासी वंशीलाल पुत्र द्वारिका उम्र 60 व पहाड़पुर की रहने वाली सुखरानी
पत्नी रामधनी उम्र 65 वर्ष, सरोज यादव पुत्र रामप्यारे 40 वर्ष तथा राम सुमेर पुत्र गजोधर
उम्र 48 वर्ष
निवासी पहाड़पुर क़ी मौत हो गई.
वहीं गांव
के ही जितेंद्र उर्फ पंकज सिंह पुत्र अशोक उम्र 35 वर्ष क़ी हालत गंभीर हैं जिनका
इलाज सीएचसी महराजगंज में चल रहा. इसके अतिरिक्त कई अन्य के गंभीर होने क़ी सूचना
हैं. बताया जा रहा है कि इन सभी ने शराब पी थी जिसके बाद ये मौतें हुई हैं.
जिलाधिकारी ने कही ये बात
जिलाधिकारी के मुताबिक एक कार्यक्रम के दौरान शराब पीने वालों
की हालत बिगड़ गई जिनमें चार की मौत हुई है. दो लोगों के मौत की खबर भी है. कुछ
लोगों ने बाहर से भी शराब खरीद कर पी थी. जिलाधिकारी ने बताया कि ज़हरीली शराब की
आशंका है जिसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि तकरीबन डेढ़ दर्जन अन्य लोगों
की हालत खराब है जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment