Latest News

Monday, January 10, 2022

पूर्वांचल में नहीं खुलेगा भाजपा का खाता, ओपी राजभर की भविष्यवाणी

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले सपा गठबंधन के सदस्य ओपी राजभर ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी का साथ देने वाले ओमप्रकाश राजभर इस बार सपा के साथ चुनावी समर में उतरे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि इस बार बीजेपी पूर्वांचल के कई जिलों में खाता नहीं खोल पाएगी.

 


पूर्वांचल में भाजपा खाता नहीं खोल पाएगी: ओपी राजभर
ओपी राजभर ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में दलितों और पिछड़ों का हिस्सा लूटा गया है. ओपी राजभर ने कहा कि 69,000 शिक्षकों की भर्ती में बीजेपी सरकार ने पिछड़े और दलितों का हिस्सा छीन लिया. बीजेपी से हर वर्ग दुखी है. यह पार्टी उत्तर प्रदेश में 50 सीट भी जीत जाए तो बहुत बड़ी बात होगी. सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने दावा किया कि बीजेपी बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, आंबेडकरनगर में खाता भी नहीं खोल पाएगी. ओमप्रकाश राजभर ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा गठबंधन के 6 विधानसभा सीटें जीतने का दावा किया.

 

उत्तर प्रदेश में राजभर 4% हैं, उन्हें सत्ता में भी हिस्सेदारी मिले
अनिल राजभर के बीजेपी में होने को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि वह लोडर हैं. मालिक की कंपनी में काम करते हैं. अनिल राजभर जैसे लोगों की हैसियत नहीं है कि वे बीजेपी में अपने हक की बात कर पाएं. यदि मुकेश राजभर का फर्जी एनकाउंटर होगा तो इनकी जुबान नहीं खुलेगी. मेरा मानना है कि यदि उत्तर प्रदेश में राजभर समुदाय की आबादी 4% है तो फिर थाने से लेकर ब्लॉक तक में हमें यह हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. बीजेपी में जो पिछड़े वर्ग के नेता हैं उन्हें पूछना चाहिए कि उनका दल जातिगत जनगणना कराने से पीछे क्यों हटता है.

 

ओपी राजभर ने अनिल राजभर को कह दिया लोडर
बीजेपी नेता अनिल राजभर द्वारा खुद को डॉन मुख्तार अंसारी का शूटर बताए जाने पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करा लें. सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि अनिल राजभर समेत बीजेपी के अन्य पिछड़े नेता अपनी जमानत बचा लें, वही बहुत बड़ी बात होगी. ओपी राजभर ने कहा कि किसान डंडा लेकर खेत में खड़ा है और बीजेपी नेताओं का इंतजार कर रहा है. कारोबारी भी नाराज हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओपी राजभर वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने अनबन के बाद मंत्री पद छोड़ दिया था और भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया था.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment