प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) के बेटे अली अहमद ने कोर्ट में सरेंडर होने की अर्जी दाखिल की है. अली अहमद ने सरेंडर अर्जी में कहा है कि वह 19 साल का किशोर है. साथ ही एलएलबी फर्स्ट ईयर का छात्र होने के साथ शांतिप्रिय नागरिक है. पुलिस ने उसे बेवजह आरोपी बनाया है. अली अहमद की सरेंडर अर्जी पर कोर्ट ने प्रयागराज पुलिस से आख्या मांगी है. मामले की अगली सुनावाई 12 जनवरी को होगी.
दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर जीशान के साथ मारपीट करने- धमकी देने और रंगदारी मांगने के
मामले में अली अहमद के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है. अली अहमद की गिरफ्तारी के
लिए पुलिस पिछले 10 दिनों से छापेमारी कर रही है. उसके खिलाफ
31 दिसंबर को शहर के करेली थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी.
क्या
है पूरा मामला?
यह मामला प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के एनुद्दीनपुर स्थित
करोड़ों की प्रॉपर्टी से जुड़ा है. पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद का आरोप है कि
माफिया अतीक अहमद उसकी पुश्तैनी जमीन को दबंगई के बल पर हथियाना चाहता है. जमीन
नहीं देने पर पांच करोड़ रुपये मांगा जा रहा है. आरोप है कि रंगदारी के एवज में
पांच करोड़ रुपये नहीं देने पर माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने गुर्गों के
साथ पहुंचकर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नियत से बाउण्ड्रीवाल को तोड़ दिया.
वहीं, विरोध करने पर प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों के साथ
मारपीट भी की गई है. जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें भी आयी हैं.
अतीक के बेटे समेत 7 पर दर्ज हुए केस
पूरे मामले में अतीक अहमद के बेटे अली समेत सात नामजद
अभियुक्तों के साथ अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. इसके साथ ही सैफ और
फहद नाम के दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए
गए दोनों व्यक्तियों के पास से फॉर्चूनर कार भी बरामद की गई. जल्द ही अन्य
अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment