समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. इस चुनावी माहौल में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि डोर टू डोर प्रचार के दौरान अब्दुल्ला आजम ने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया. उनके प्रचार का वीडियो भी वायरल हुआ. जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए शिकायत दर्ज की. अब्दुल्ला आजम के खिलाफ का मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि अब्दुल्ला आजम स्वार टांडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं.
70 समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज
अब्दुल्ला
आजम के खिलाफ रामपुर जिले के थाना टांडा में आचार संहिता उल्लंघन और कोविड
गाइडलाइन के उल्लंघन में एफआईआर दर्ज की गई है. अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव आचार
संहिता के उल्लंघन धारा 188, 269 IPC, धारा 3 महामारी
अधिनियम और धारा 51 आपदा
प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज है. अब्दुल्ला आजम के अलावा उनके 70 समर्थकों के खिलाफ भी इन्हीं
आरोपों में एफआइआर दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले राज्य मंत्री बलदेव
सिंह औलख और बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना के खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन का
मुकदमा दर्ज हो चुका है.
अब्दुल्ला आजम का नामांकन मंजूर
समाजवादी
पार्टी सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने स्वार विधानसभा सीट से नामांकन
किया था. शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच में उनका नामांकन मंजूर हो गया है.
गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम ने जिला प्रशासन द्वारा उनका नामांकन रद्द करने को
लेकर आशंका जताई थी. इसलिए उन्होंने स्वार सीट से अपनी मां तंजीन फातिमा ने भी
स्वार विधानसभा सीट से नामांकन कराया. ताकि किन्हीं हालात में अगर अब्दुल्ला आजम
का पर्चा निरस्त होता है तो डॉ. तजीन फातिमा के नाम पर चुनाव लड़ा जा सके. हालांकि, तजीन फातिमा का नामांकन निरस्त हो
गया है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp
Group से जुड़ने के लिए दिए गए
लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KdKAvSxlcnKJIGutmfkh6x
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment