Latest News

Tuesday, February 01, 2022

परिवहन मंत्री ध्यान दें, धरने पर बैठी बुजुर्ग महिला की ठण्ड लगने से हुई मौत

रिंग रोड फेज -चिरईगांव ब्लॉक ग्राम-बरियासनपुर में अंडर पास बनवाने के लिए किसानों का 48वें दिन भी सत्याग्रह जारी है. किसान अभी भी अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए है और उनका कहना है कि अब हम रिंग रोड पर किसी को कोई कार्य नही करने देंगे इसके लिए अगर हमें मारपीट करना पड़ा या जेल जाना पड़ा तो हम उसके लिए भी तैयार है.


धरने पर बैठी बुजुर्ग महिला की ठण्ड लगाने से मौत 
आपको बतादे की लगातार किसानों का अंडर पास के लिए धरने पर बैठने वाली बुजुर्ग महिला बेला देवी का ठण्ड लगने की वजह से कई दिनों से बीमार चल रही थी फिर भी वह अपने टाइम से धरना स्थल पर पहुच जाती थी उनका कहना था कि जब तक अंडर पास नही बन जाता मई आती रहूंगी चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाये. आखिर कार आज कई दिनों की लम्बी बीमारी के बाद मौत हो गयी.

परिवहन मंत्री ध्यान दें 
गाँव के किसानों का कहना है की अब तो एक जान गयी है अगर अभी भी आपने ध्यान नही दिया तो हम सामूहिक तौर पर अब रोड पर चक्काजाम करेंगे और आगे NHI को काम नही करने देंगे चाहे इसके लिए हमे जेल ही क्यों ना जाना पड़े.


परिवहन मंत्री ध्यान दें, किसानों ने रोका NHI का काम

रिंग रोड फेज -चिरईगांव ब्लॉक ग्राम -बरियासनपुर में अंडर पास बनवाने के लिए किसानों का 40वें दिन भी सत्याग्रह जारी है. किसान अभी भी अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए है और उनका कहना है कि अब हम रिंग रोड पर किसी को कोई कार्य नही करने देंगे इसके लिए अगर हमें मारपीट करना पड़ा या जेल जाना पड़ा तो हम उसके लिए भी तैयार है.



किसानों ने रोका NHI का काम

आपको बता दें कि कल गाँव के किसानों ने NHI द्वारा किये जा रहे आरसीसी के काम को रोक दिया किसान नेता अशोक प्रजापति और एथेलेटिक कोच ब्रिजेश कुमार ने हमारे संवाददाता को बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती धरना स्थल के सामने जहाँ पर अंडर पास बनाना है वहा पर NHI को कोई काम नही करने दिया जायेगा. और जरुरत पड़ी तो हम अब NHI द्वारा बनाये जा रहे रिंग रोड पर धरना देंगे और उनके काम को रोकने का काम करेंगे. 

परिवहन मंत्री ध्यान दें, अर्जुना अवार्ड से सम्मानित खिलाडियों ने किया धरने का समर्थन

रिंग रोड फेज -चिरईगांव ब्लॉक ग्राम -बरियासनपुर में अंडर पास बनवाने के लिए किसानों का 38वें दिन भी सत्याग्रह जारी है. किसान अभी भी अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए है और उनका कहना है कि अब हम रिंग रोड पर किसी को कोई कार्य नही करने देंगे इसके लिए अगर हमें मारपीट करना पड़ा या जेल जाना पड़ा तो हम उसके लिए भी तैयार है.


ग्राम प्रधान ने किया चुनाव के बहिष्कार का ऐलान 

बरियासनपुर के ग्राम प्रधान का कहना है कि अगर हमारी मांग पूरी नही हुई तो हम इस बार चुनाव का बहिष्कार करेंगे और तो और हम दुसरे गाँव के लोगो को भी चुनाव में बहिष्कार करने के लिए कहेंगे जो भी प्रत्याशी हमारे दरवाजे पर वोट मांगने आयेगा हम उसे अपने गाँव से बहार भगा देंगे.


अर्जुना अवार्ड से सम्मानित खिलाडियों ने किया धरने का समर्थन

सुरेश पटेल, संतोष पटेल (रेलवे टी टी) और गुलाब चाँद पटेल (एशियन गोल्ड मेडलिस्ट) रेलवे अधिकारी है इन सभी खिलाडियों ने भी इस धरने का समर्थन किया है और ये सभी लोग धरना स्थल पर भी आये है इनका भी कहना है कि सरकार सभी किसानों को अंडरपास बनवा दे हम सभी सरकार से इसकी मांग करते है.

  

परिवहन मंत्री ध्यान दें, बुजुर्ग महिला डॉक्टर के मना करने बावजूद वापस बैठी धरने पर

रिंग रोड फेज -चिरईगांव ब्लॉक ग्राम -बरियासनपुर में अंडर पास बनवाने के लिए किसानों का 34वें दिन भी सत्याग्रह जारी रहा. इस सत्याग्रह की वजह से वहा धरने पर बैठी हुई कई महिलाएं और पुरुष किसान बीमार हो चुके है उनमे से कई किसान पुरुष और महिलाएं काफी गंभीर रूप से बीमार है. एक और बुजुर्ग महिला धरना स्थल पर ही गिर कर बेहोश हो गयी थी. डॉक्टरों ने अब बुजुर्ग महिला को बताया खतरे से बाहर लेकिन बुजुर्ग महिला थोडा ठीक होते ही डॉक्टर के मना करने बावजूद फिर से धरने पर बैठी है. वहाँ के लोगो का कहना है कि अगर किसी को कुछ होता है तो इस बार हम गाजीपुर मेन रोड पर हम चक्काजाम करेंगे.



परिवहन मंत्री ध्यान दें, धरने पर बैठी बुजुर्ग महिला हुई बेहोश डॉक्टर ने कुछ भी बताने से किया इनकार 

 रिंग रोड फेज -चिरईगांव ब्लॉक ग्राम -बरियासनपुर में अंडर पास बनवाने के लिए किसानों का 33वें दिन भी सत्याग्रह जारी रहा. इस सत्याग्रह की वजह से वहा धरने पर बैठी हुई कई महिलाएं और पुरुष किसान बीमार हो चुके है उनमे से कई किसान पुरुष और महिलाएं काफी गंभीर रूप से बीमार है. एक और बुजुर्ग महिला धरना स्थल पर ही गिर कर बेहोश हो गयी.



धरने पर बैठे किसानों ने तुरंत ही महिला को अस्पताल ले गए और बुजुर्ग महिला का इलाज करवाया जा रहा है. फ़िलहाल डॉक्टर ने कुछ भी बताने मना कर दिया है. डॉक्टर ने कहा है कि 24 घंटे के बाद ही कुछ बता पाएंगे.

किसानो ने हमारे संवाददाता को बताया कि अगर इनमें से किसी बीमार को कुछ होता है तो हम गाजीपुर मेन रोड पर चक्काजाम करेंगे और यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से बंद करने का कार्य करेंगे और फिर हम तब तक नही हटेंगे जब तक हमारे सामने अंडर पास बन नही जाता और इस सब का जिम्मेदार प्रशासन और सरकार होगी.

उन्होंने यह भी कहा कि इतने दिनों से हम धरने पर बैठे है और हमने नेता से लेकर डीएम साहब तक को अपना ज्ञापन दिया है लेकिन अभी तक कोई भी हमारे धरने स्थल तक भी नही आया. डीएम साहब ने भी हमसे दो दिन बाद आकर मिलने के लिए कहा था लेकिन अभी डीएम साहब को भी मौका नही मिला आज करीब 15 दिन हो चूका है. अब हम अपना सत्याग्रह उग्र करेंगे और अगर हमें जेल भी जाना हुआ तो जायेंगे और अगर कोई नेता हमारे गाँव में वोट मांगने आता है तो हम उसे धक्के मार कर गाँव के बहार निकल देंगे.

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 


No comments:

Post a Comment