Latest News

Sunday, December 19, 2021

पीएम मोदी के इस योजना का शुभारंभ करते ही दो लाख लोगों के मोबाइल पर पहुंचेगा यह लिंक, जानें क्या होगा फायदा

पीएम नरेंद्र मोदी 23 दिसम्बर को काशी से प्रदेशभर में स्वामित्व योजना का शुभारम्भ करेंगे। पीएम के शुभारम्भ करने के साथ ही प्रदेश के दो लाख लाभार्थियों के मोबाइल पर प्रमाण पत्र के लिए लिंक का मैसेज एक साथ जाएगा। लिंक डाउनलोड करने पर मोबाइल पर जमीन का प्रमाण पत्र मिल जाएगा। उसे डाउनलोड कर इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रधानमंत्री करखियांव के सभा मंच से योजना के छह लाभार्थियों को घरौनी प्रमाणपत्र भी देंगे। 

 


केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में लागू की जा रही है। 33 जिलों में ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी पूरी हो चुकी है। लोगों की आबादी की जमीन की सैटेलाइट फोटोकॉपी लखनऊ मुख्यालय भेजी गई है। वहां सत्यापन के बाद स्थानीय स्तर पर आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद सत्यापित कॉपी शासन में प्रमाण पत्र के लिए भेजी जाएगी। वहां से उसे वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री 23 दिसम्बर को अमूल प्लांट सहित 2200 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात देंगे। 

1000 लाभार्थी पहुंचेंगे प्रधामंत्री की सभा में 

पीएम स्वामित्व योजना के प्रदेश में शुभारम्भ के मौके पर करखियांव में 1000 लाभार्थियों को आमंत्रित किया जा रहा है। वाराणसी, मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल के 10 जिलों से सौ-सौ लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। 

 

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment