UP News Today: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश में सभी दल चुनावी मोड में हैं. केन्दीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी जौनपुर को विकास की सौगात देंगे. वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शीतलहर का कहर जारी है. तेजस्वी सूर्या उत्तराखंड के दौरे पर हैं.. इसके अलावा और भी खबरें हैं जो आपको इस रिपोर्ट में पढ़ने को मिलेंगी.
सीएम योगी कई जगह के दौरे पर हैं
आज मुख्यमंत्री
योगी का गोरखपुर-वाराणसी/जौनपुर/मिर्ज़ापुर/लखनऊ दौरा है. केंद्रीय मंत्री नितिन
गडकरी के साथ NHAI की परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम के प्रस्तावित दौरे के सम्बंध
में वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी करेंगे समीक्षा बैठक करेंगे. लखनऊ में हो रहे
आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में लाईट एंड साउंड शो/ड्रोन शो में मुख्यमंत्री योगी
शिरकत करेंगे.
विकास की सौगात मिलेगी जौनपुर को
केन्दीय
मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी जौनपुर को विकास की सौगात देंगे. मछलीशहर
विधानसभा में 573.36 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकापर्ण करेंगे.
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की
बैठक
यूपी विधानसभा
चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है. दावेदारों
को परखकर टिकट का फार्मूला तय होगा. महिलाओं को 40% आरक्षण के तहत टिकट देने पर मंथन
किया जाएगा. ये बैठक लखनऊ में प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में होगी. दीपेंद्र
हुड्डा समेत तमाम नेता बैठक में शामिल होंगे. विभिन्न जिलों से आए आवेदन पर चर्चा
की जाएगी.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शीतलहर का कहर
उत्तर
प्रदेश और उत्तराखंड
में शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. अगले दो दिनों तक
शीतलहर चलने की संभावना है. पारे में हुई गिरावट के चलते शीतलहर चलेगी. मेरठ सबसे
ठंडा जिला,न्यूनतम
तापमान 4.2 डिग्री
सेल्सियस, राजधानी
लखनऊ में न्यूनतम तापमान आधा हुआ. लखनऊ में 11KM/H की रफ्तार से हवा चल रही है.
पश्चिमी हवाओं ने उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ाई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने
कहा कि अगले दो दिनों तक शीत लहर का प्रकोप और तेज हो सकता है. 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से
चल रही हवाएं उत्तर भारत में ठंड का कहर और बढ़ाने वाली हैं.
ड्रोन शो का होगा आयोजन
लखनऊ में
भारत के सबसे बड़े ड्रोन शो का होगा आयोजन. यूपी पर्यटन विभाग द्वारा लखनऊ के
रेजीडेंसी में आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी
लेखी होंगी शामिल.. सोमवार को
होने वाले ड्रोन शो दिखाने के लिए रूस से 500 ड्रोन मंगाए गए हैं. कार्यक्रम
में लाइट एन्ड साउंड शो का भी उद्घाटन किया जाएगा.
धर्म की रक्षा के लिए विश्व हिंदू
परिषद का 'धर्म रक्षा अभियान'
धर्मांतरण
के खिलाफ 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक संपूर्ण देश में धर्म
रक्षा अभियान शुरु किया जा रहा है. विहिप 23 दिसंबर को पहले से धर्म रक्षा
दिवस के रूप में मनाता है. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा
कि धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए राज्य व केंद्र सरकारें अवैध धर्मांतरण
के रोकने हेतु कठोर कानून बनाए ताकि लालच, भय या धोखे से धर्मांतरण करवाने
वालों पर कठोर दण्ड की व्यवस्था हो. इस बार इस अभियान के अंतर्गत
धर्मांतरण की साजिशों को उजागर करने के लिए साहित्य का वितरण, जन-सभाओं, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से
जन-जागरण किया जाएगा।”
राज्यपाल
आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का अयोध्या दौरा
है. अवध विश्वविद्यालय और नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह में
शिरकत करेंगे. एक ही दिन होगा दोनों विश्वविद्यालयों का दीक्षांत समारोह होगा.
जवाब दाखिल करेगी सीबीआई
महंत
नरेंद्र गिरी केस-आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर हाई कोर्ट में CBI जवाब पेश कर सकती है. जिला
न्यायालय पहले ही आनंद गिरी की जमानत अर्जी खारिज कर चुका है. पिछली सुनवाई मे
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर सीबीआई से जवाब मांगा था. महंत
नरेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने व साजिश रचने के आरोप में आनंद गिरी के
खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है.
आज खुलेगा टेंडर
कानपुर-लखनऊ
एक्सप्रेस-वे को मंत्रालय की मंजूरी- सोमवार को खुलेगा टेंडर. वित्त
कमेटी ने बजट को मंजूरी दे दी है. प्रोजेक्ट डायरेक्टर के मुताबिक, कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की
लंबाई करीब 63 किमी. है. ये 6 लेन का होगा। पैकेज-1 में 17.520 किमी. का निर्माण होगा. इसमें
करीब 1675.18 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पैकेज-2 में 45.244 किमी. का निर्माण होगा, इसमें करीब 1724 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, विधानसभा चुनाव के बाद मार्च तक
एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू हो जाएगा.
प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी
प्रयागराज
में 20 और 21 दिसंबर को रूट डायवर्जन रहेगा. नए
यमुना पुल पर दोपहर 1 बजे के बाद
आवागमन प्रतिबंधित होगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाली संभावित भीड़ को
देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में डायवर्जन लागू किया है. एसपी ट्रैफिक अरुण
कुमार दीक्षित ने बताया कि 20 दिसंबर से ही गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया जाएगा. नए यमुना पुल
पर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा सभी कामर्शियल वाहन, गैस टैंकर और एफसीआई के वाहनों को
प्रतिबंधित किया गया है. पास वाली गाड़ियों को भी एंट्री नहीं मिलेगी.
UP Uttarakhand News Today: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तर
प्रदेश में सभी दल चुनावी मोड में हैं. उत्तर प्रदेश में
बीजेपी रविवार को 06 जगहों से जनविश्वास यात्राओं का आगाज करेगी. लखनऊ में अखिलेश यादव रविवार दोपहर 12.30 बजे के करीब आयकर विभाग के छापों को लेकर
प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो ओवैसी भी बिजनौर दौरे पर हैं. इसके अलावा और भी खबरें
हैं जो आपको इस रिपोर्ट में पढ़ने को मिलेंगी.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment