Latest News

Monday, December 27, 2021

विधायक विजय मिश्रा का भतीजा सतीश मिश्रा प्रयागराज से गिरफ्तार

फरार चल रहे विधायक विजय मिश्रा के भतीजे सतीश मिश्रा दुष्कर्म पीड़िता को धमकी देने के मामले में जैतपुरा थाने की पुलिस ने सोमवार सुबह प्रयागराज के सिविल लाइन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। सतीश मिश्रा के पास से पुलिस ने एक लाख दस हजार 500 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और चेन बरामद की है।

 


वाराणसी जैतपुरा थाने के इंस्पेक्टर प्रभुकांत के अनुसार दुष्कर्म पीड़िता ने आगरा जेल में बंद ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा और उनकी तीन बेटियों सहित 14 लोगों के खिलाफ 12 सितंबर को थाने में जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था। मामले में डीघ ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा सहित दो लोगों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है। मनीष के भाई सतीश को पुलिस तलाश कर थी। इंस्पेक्टर प्रभुकांत ने बताया कि खपटिया (हंडिया) निवासी सतीश कुछ दिनों से टैगोर टाउन प्रयागराज में छुपा था। उसकी लोकेशन मिलने के बाद जैतपुरा पुलिस प्रयागराज पहुंची और सर्विलांस के जरिए उसे सिविल लाइन के पास से दबोचा। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment