मौजूदा बीजेपी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े
हैं। उत्तम प्रदेश के रूप में प्रचारित किए जा रहे उत्तर प्रदेश में महिलाएं
सुरक्षित नहीं है। कुछ दिनों पहले बीजेपी की एक बड़ी नेत्री ने इसी बनारस में बेतुका
बयान दिया था कि रात को 8:00 बजे के बाद महिलाएं थाने पर न जाएं। इससे
ही पता लगता है कि प्रदेश में महिलाओं की स्थिति क्या है।
ये बातें समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह
ने सोमवार को सिगरा क्षेत्र स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में कहीं। जूही
सिंह ने कहा कि आगामी चुनाव में सपा की मददगार बनकर महिलाएं बीजेपी को करारा जवाब
देंगी। एक सवाल के जवाब में जूही सिंह ने कहा कि बीजेपी बदले की भावना से कार्रवाई
कर रही है। सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है उनके खिलाफ थानों में केस
दर्ज हो रहे है और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकार के इशारे पर पुलिस
परेशान कर रही है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में बुनकर, किसान, छात्र, नौजवान व
व्यापारी सभी बीजेपी सरकार से परेशान हैं। बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण
किसान और बुनकर आत्महत्या को विवश हो रहे हैं। यूपी की योगी सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर
पूरी तरह विफल हुई है। महिलाओं, बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाएं थम
नहीं रही हैं। सच तो यह है कि बीजेपी ने अपनी कोई योजना नहीं चलाई, सपा के कामों को ही अपना बता रही है।
जूही सिंह ने कहा की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का कार्य सपा
सरकार के समय शुरू हुआ था लेकिन बीजेपी सरकार उसे अपना बता रही है उन्होंने कहा कि
अभी तक बीजेपी ने कोई भी नया कार्य नही किया अखिलेश यादव की सरकार के समय शुरू हुए
कार्यों को अपना बता कर प्रचार कर रही है बीजेपी सरकार.
इस आर्टिकल को शेयर करें
अपने शहर की खास खबरों को
अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp
Group मोबाइल नंबर 09355459755
/ खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क
करें।
No comments:
Post a Comment