Latest News

Sunday, December 19, 2021

पूर्वांचल का मूड क्या है? शिवपुर विधानसभा के चांदपुर से लोगो की राय, जनता ने शिवपुर में दिये बदलाव का संकेत

आज हमारी पूर्वांचल खबर की टीम ने वाराणसी शिवपुर विधानसभा के चांदपुर से लोगो की राय जानने और उनकी नस टटोलने की कोशिश की कि इस बार 2022 के यूपी चुनाव में किसको मुख्यामंत्री बनते हुए देखना चाहते है और उनकी समस्याओ के बारे में भी जानने की कोशिश की वहा पर खड़े लोगो ने ज्यादातर मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव को ही चुना वही कुछ लोगो ने योगी का भी नाम लिया लेकिन प्रतिशत के हिसाब से देखे तो अखलेश यादव का नाम ज्यादा लोगो ने लिया है

 


लोगो ने जताई विधायक और सांसद के विरुद्ध नाराजगी

आपको बता दें कि यहाँ की जनता ने खुले तौर पर शिवपुर विधानसभा के माननीय विधायक और सांसद महोदय के ऊपर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि जब से वो इस क्षेत्र से चुन गए है उसके बाद उन्होंने एक बार भी जनता से मिलने या उनकी शिकायतों पर ध्यान नही दिया और ना ही चुनाव के समय किये गए वादों को पूरा किया और नाही कभी कोशिश किया किया जिससे कि यहाँ की जनता को यह दिखे कि विधायक या सांसद ने थोड़ी बहुत भी कोशिश किया हो. इसलिए यहाँ की जनता काफी नाराज दिखी लेकिन अभी यह समीकरण जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जायेगा वैसे-वैसे बदलते रहेंगे|


देखे विडियो 


इस आर्टिकल को शेयर करें

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment