Latest News

Monday, November 29, 2021

UP Police Admit card 2021: रिलीज हुआ SI भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से अभी करें डाउनलोड

यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड, UPPRPB ने एसआई और एएसआई पदों के लिए यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है. उम्मीदवार UPPBPB की आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in के जरिए Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं.




इन पदों पर होगी भर्ती
यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के द्वारा उत्तर प्रदेश में पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिका) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा 4 और 5 दिसंबर को प्रदेश के 13 जिलों में आयोजित होगी. बोर्ड ने इस एग्जाम का Admit Card जारी कर दिया है. परीक्षार्थी परीक्षा का एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 


एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • कैंडिडेट को अपना Admit Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. 
  • पेज ओपन होने पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा.
  • दिए गए लिंक पर आपको क्लिक करना होगा. फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ लिखना होगा.  
  • इसके बाद आप सबमिट करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

 

पेपर दो पालियों में होंगे
बोर्ड ने भर्ती की लिखित परीक्षा का शेड्यूल 25 नवंबर को ही जारी कर दिया था. नोटिस में लिखा है कि एसआई, एएसआई के कुल 1329 पदों के ऑनलाइन रिटेन एग्जाम 4 दिसंबर और 5 दिसंबर को होगा. ये परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई है. पहली शिफ्ट सुबह 09:30 से 12:00 बजे तक रहेगी, वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 से 05:00 बजे तक होगी. 


जाना न भूले इन चीजों को ले
आपको बता दें ऑनलाइन एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्रों के पास एडमिट कार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड या कार्ड की एक फोटो कॉपी होनी चाहिए. बिना आधार कार्ड के स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं दी जाएगी. यूपी पुलिस भर्ती में स्टूडेंट्स को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए हेल्प लाइन नंबर 022-62337901 जारी किया है. इस नंबर पर परीक्षा से संबंधित परेशानी होने पर अभ्यर्थी सुबह 09:00 से शाम 06:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं.

  

पढ़े पूरी प्रक्रिया
जिन अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए जाएंगे उन्हें ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इस परीक्षा में चार भाग होंगे, सामान्य हिन्दी/कम्प्यूटर, सामान्य जानकारी, सामायिक विषय संख्यात्मक और मानसिक योग्यता. लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को पेपर वैरिफिकेशन के लिए शारीरिक मानक परीक्षण (DV-PST) के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल टेस्ट में सफल कैंडिडेट को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके आधार पर चुने गए कैंडिडेट का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. इस पूरे प्रोसेस के बाद ही नियुक्ति दी जाएगी.

 

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment